प्रियंका सिंह की लाइव खुदकुशी, डॉक्टर, वकील, ज्वेलर्स, पंडित, पप्पू समेत 11 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जुर्म दर्ज
Priyanka Singh live suicide case registered against 11 people including doctor lawyer jeweller Pandit Pappu for abetting suicide
बिलासपुर : पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला के खुदकुशी करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. प्रियंका सिंह ने जिन लोगों का नाम लिया है उन सभी को आरोपी बनाया गया है. इसके पहले पुलिस के अधिकारी ने महिला को विक्षिप्त बता कर मामले को डेल्यूट करने की कोशिश नाकाम हो गई है. और SP के निर्देश पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है और जांच का जिम्मा सिविल लाइन के CSP को सौंप दिया गया. मामले में आरोपियों से पूछताछ होगी.
बता दें कि रविवार की दोपहर 12:40 बजे के आसपास रेलवे टीटीई अजय सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने पड़ोसियों पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाया फिर फांसी लगा ली थी. खुदकुशी से पहले उसने फेसबुक पर पोस्ट भी डाला था. जिसमे उसने आरोप लगाया कि ठेकेदार पप्पू यादव, समर्पण क्लीनिक के संचालक डॉ. अजीत मिश्रा, नागुराव, एडवोकेट दिप्ती शुक्ला उसके पति अनिल शुक्ला, श्रीराम ज्वेलर्स का संचालक विवेक उर्फ विक्की अग्रवाल, नागोराव, साईं दरबार के पंडित और उसके बेटे की गुंडागर्दी, छेड़खानी से तंग आ गई हूं. उसका जीना मुश्किल हो गया है. तीन साल से वह ठीक से सो नहीं पा रही है. इसके बाद महिला ने बेडरुम में फांसी लगा ली. इसमें 11 लोगों के नाम हैं.
पुलिस ने जिन लोगों को केस में आरोपी बनाया गया है उनमें ठेकेदार पप्पू यादव, समर्पण क्लीनिक के संचालक डॉ अजीत मिश्रा, नागुराव, एडवोकेट दिप्ती शुक्ला उसके पति अनिल शुक्ला, श्रीराम ज्वेलर्स का संचालक विवेक उर्फ विक्की अग्रवाल, नागोराव, साईं दरबार के पंडित और उसका बेटा शामिल हैं.
पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि पहले केस की जांच होगी. सोमवार को एसपी खुद मृतका के घर पहुंचे और मृतिका के परिजनों से बातचीत की. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि वीडियो में लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं. इस मामले की जांच सिविल लाइन सीएसपी अनिमेष सिंह करेंगे. आरोपियों के खिलाफ धारा 108 (3) (5) के तहत केस दर्ज किया गया है. फेसबुक लाइव को आधार बनाया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



