बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने किया महिला की पिटाई, अस्पताल में कराया भर्ती, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच मे जुटी पुलिस

A woman was beaten by a mob on suspicion of child theft, hospitalized, and a video of the incident went viral on social media. Police are investigating.

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने किया महिला की पिटाई, अस्पताल में कराया भर्ती, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच मे जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पार्वती नगर इलाके में बच्चा चोरी के शक की वजह से लोगों ने एक महिला पर जमकर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पार्वती नगर इलाके में महिला संदिग्ध हालत में इलाके में घूम रही थी. जिसके राह चलते कुछ लोगों ने उस पर बच्चा चोरी का शक जताया. देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और महिला के साथ मारपीट शुरु हो गई.
खम्हारडीह थाना पुलिस ने खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल में किया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी की पुष्टि अभी नहीं हुई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला हकीकत में किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थी या नहीं. साथ ही, बिना सच्चाई जाने कानून हाथ में लेने वाले लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने इस घटना को लेकर लोगों से चेतावनी दी कि बिना पुष्ट जानकारी किसी पर शक कर हमला करना खतरनाक और गैरकानूनी है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की खबर सीधे पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t