पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 45 हजार नगद जब्त

3 accused who committed fraud in the name of getting job as police constable were arrested and sent to jail 45 thousand cash seized

पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 45 हजार नगद जब्त

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 9 एडमिट कार्ड, तीन मोबाइल और 45 हजार नगद जब्त किया गया है.  
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली, कोंडागांव में 23 नवंबर को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 नवंबर को जीवनलाल सोम निवासी हल्दीभाटा, जिला धमतरी ने पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे और उसके साथियों से 45,000 रुपये ऐंठ लिए. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दिया.
पुलिस विभाग ने एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया. कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी धमतरी जिले का निवासी जीवनलाल सोम को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके पास से 30,000 रुपये और नौ एडमिट कार्ड बरामद हुए. अन्य दो आरोपियों उदय शोरी और हेमलाल मरकाम के पास से 7,000 रुपये और 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मुख्य आरोपी जीवनलाल सोम धमतरी जिले का निवासी है जो कि आरक्षक पद पर चयन करवाने के नाम पर 9 युवाओं से करीब 45,000 रुपए ले चुका था. साथ ही इसमें बतौर एजेंट मुख्य आरोपी का मदद करने वाले 2 युवक उदय शोरी और हेमलाल मरकाम भी गिरफ्तार हुए हैं.
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नौकरी या अन्य किसी झांसे में न आएं और इस तरह के मामलों में एलर्ट रहें. अगर कोई व्यक्ति ऐसी ठगी का शिकार होता है तो फौरन पुलिस को खबर दें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI