आदिवासी छात्रा गर्भवती, टेस्ट कराने पर आवासीय विद्यालय की 8वीं की छात्रा मिली 7 महीने की प्रेग्नेंट, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने कराई FIR
Tribal student pregnant, 8th class student of residential school found 7 months pregnant after getting tested, Child Protection Commission filed FIR
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आवासीय विद्यालय की 8वीं कक्षा की एक छात्रा 7 महीने की गर्भवती पाई गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा 15 दिनों तक स्कूल नहीं आई. स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जिसमें गर्भवती होने की पुष्टि हुई.
जिला प्रशासन की सुस्त कार्रवाई
यह घटना पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले एक और आवासीय विद्यालय की छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया था. लेकिन प्रशासन ने सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी खत्म कर ली.
पहले मामले में कार्रवाई का अभाव रहा. संबंधित अधीक्षिका पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.
जांच में लापरवाही: खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी तक नहीं दी गई. छात्रा के स्कूल न आने पर शिक्षिकाओं ने उसकी सहेलियों से बातचीत की. तब गर्भवती होने की बात सामने आई.
अधीक्षिका और प्रधान अध्यापिका ने उच्च अधिकारियों को मामले की खबर दी. चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की टीम ने विद्यालय पहुंचकर जांच की और थाने में FIR दर्ज कराई.
स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन की जिम्मेदारी: इस तरह की घटनाएं छात्राओं के लिए असुरक्षित माहौल को उजागर करती हैं. विशेषज्ञों ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई और बेहतर निगरानी की मांग की है.
इस पूरे मामले में जिला मिशन समन्वयक उमा शंकर तिवारी ने मामले से पल्ला झाड़ते कहा कि मुख्यालय से बाहर होने की वजह से मुझे जानकारी नहीं है. चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन वालों को पता होगा.
वहीं सुकमा खंड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन ने कहा कि आवासीय विद्यालय की एचएम ने मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस पूरे मामले को लेकर आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जब बच्चे छुट्टी में घर जाते हैं. तो वहीं ये सब होता है. बच्चों का मेडिकल टेस्ट अधीक्षिका करवाती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI