जिस्म की आग बुझाने के बाद शादी के लिए बना रही गर्लफ्रेंड का मर्डर, सिर को पत्थर से कुचला, जंगल में फेंका लाश, आरोपी रविशंकर गिरफ्तार

After satisfying the lust of the body, he murdered his girlfriend for marriage, crushed her head with a stone, threw the body in the forest, accused Ravi Shankar arrested

जिस्म की आग बुझाने के बाद शादी के लिए बना रही गर्लफ्रेंड का मर्डर, सिर को पत्थर से कुचला, जंगल में फेंका लाश, आरोपी रविशंकर गिरफ्तार

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को जंगल में ले जाकर मार डाला. बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड ने पहले गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाया. फिर शादी के लिए दबाव बनाने पर सिर को पत्थर से कुचल दिया. मामला कुसमी थाना क्षेत्र के उमको गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर गांव की रहने वाली दिव्या पैकरा उम्र 18 साल  का चैनपुर के ही निवासी बॉयफ्रेंड रविशंकर पैकरा उम्र 34 साल के साथ कुछ साल से दोनों के बीच अफेयर था. पुलिस ने एक साल बाद मर्डर का खुलासा किया है.
दरअसल 3 नवंबर 2023 को चैनपुर निवासी दिव्या पैकरा उम्र 18 साल उमको गांव में मेला देखने गई थी. लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. फिर 13 नवंबर को कतारी कोना जंगल में दिव्या पैकरा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला.
पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराया. डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह सिर पर गहरी चोट की वजह से होना बताया. पुलिस ने मामले में धारा 302 का केस दर्ज किया. जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. तो फाइल बंद कर दी गई थी. 2025 में एसपी वैभव बैंकर ने बंद फाइल को दोबारा खोलने के निर्देश दिया.
इसके बाद जांच में पता चला कि दिव्या पैकरा का गांव के ही रविशंकर पैकरा उम्र 34 साल के साथ अफेयर था. पुलिस ने प्रेमी रविशंकर पैकरा को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी से पूछताछ की. आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने दिव्या पैकरा की हत्या करना कबूल कर लिया.
पुलिस पूछताछ में रविशंकर पैकरा ने बताया कि दिव्या पैकरा के साथ उसका कुछ साल से प्रेम प्रसंग था. वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. उसे लेकर घर में विवाद होता था. इसलिए उसने दिव्या पैकरा की हत्या की साजिश रची. दिव्या पैकरा मेला देखकर वापस लौट रही थी. रविशंकर पैकरा रास्ते से दिव्या को ऑटो पर बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाले के पास ले गया. जहां प्रेमिका को मारकर फेंक दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI