परिवार के लोगों से प्रताड़ित और परेशान पिता ने बेटे की हत्या का किया प्रयास, फरार आरोपी पीलूराम गिरफ्तार होकर पहुंचा सलाखों के पीछे

The father, harassed and troubled by the family members, tried to kill his son, the absconding accused Piluram was arrested and sent behind bars

परिवार के लोगों से प्रताड़ित और परेशान पिता ने बेटे की हत्या का किया प्रयास, फरार आरोपी पीलूराम गिरफ्तार होकर पहुंचा सलाखों के पीछे

राजनांदगांव : परिवार के लोगों से प्रताड़ित और परेशान पिता ने अपने ही बेटे की हत्या का प्रयास कर फरार हो गया था. जिसे खडग़ांव थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के निर्देशन और बसंतपुर पुलिस की मदद से राजनांदगांव से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को मां मन्नोबाई और भाई डेविड घर के बाड़ी में ईंट बना रहे थे. शाम करीब 6 बजे तक ईंट बनाए. प्रार्थिया शाम का खाना बनाई तो रात करीब 8 बजे प्रार्थिया शाम का खाना बनाई तो प्रार्थिया, उसकी मां और भाई डेविड खाना खाए. उस समय आरोपी पिता घर पर नहीं थे. फिर वे लोग एक कमरे में मां और प्रार्थिया और दूसरे कमरे में भाई डेविड सो गए. रात करीब 10 बजे भाई डेविड के चिल्लाने की आवाज बचाव-बचाव कर आवाज आई तो प्रार्थिया ने अपनी मां को उठाई और वे लोग डेविड के कमरे की तरफ गए.
वहां देखे तो आरोपी पिता पीलूराम टंगिया से भाई डेविड को मार रहे थे. जिससे डेविड के माथा, सिर, दाहिना कान के पास गहरा चोंट लगा और खून बहा. वे लोग बीच-बचाव करने लगे तो आरोपी पिता ने तुमको भी मार दूंगा बोलकर प्रार्थिया और उसकी मां को मारने टंगिया उठाया. तब वे लोग घर से बाहर भागते बचाव-बचाव चिल्लाए. तब आसपास के लोग उठे तो आरोपी पिता टंगिया लेकर बाड़ी की तरफ भाग गया. इसके बाद डेविड के पास गए तो पड़ोसी लोग भी आ गए थे।
डेविड को चोट वाले जगह से बहुत खून बह गया था. गांव के प्राईवेट वाहन से डेविड को सरकारी अस्पताल मोहला ले गए. जहां पर डेविड का प्राथमिक उपचार कर टांका लगाकर चोट ज्यादा होने की वजह से रिफर करने से मेडिकल कॉलेज हास्पिटल राजनांदगांव ले गए. जहां से उसे एक प्राइवेट अस्पताल राजनांदगांव ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI