आयुष्मान योजना में इलाज शुरु करे या सरकारी जमीन और भवन खाली करे अपोलो, विधायक सुशांत शुक्ला ने दिखाएं कड़े तेवर
Apollo should start treatment under Ayushman scheme or vacate government land and building MLA Sushant Shukla showed strict attitude
बिलासपुर : बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल अपोलो लंबे समय से आयुष्मान के अंतर्गत इलाज करने से आनाकानी करता आ रहा है. लेकिन अब अपोलो प्रबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने अपोलो प्रबंधन को चेतावनी देते हुए आयुष्मान के अंतर्गत जरुरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की बात अपोलो से कही है.
सुशांत शुक्ला ने कहा कि अपोलो में लंबे समय से आयुष्मान में डायलिसिस सुविधा बंद है. इसके पीछे अपोलो ने तर्क दिया कि आयुष्मान का पैसा पिछले 5 साल से नहीं आया है. लेकिन ऐसा नहीं चलेगा. अपोलो प्रबंधन को साफ कहा गया कि उन्हें आयुष्मान के अंतर्गत इलाज करना होगा. वरना अपोलो को सरकारी जमीन और भवन छोड़कर जाना होगा. अगर जल्द से जल्द अपोलो प्रबंधन आयुष्मान के अंतर्गत इलाज शुरु नहीं करता है. तो प्रशासन से कार्रवाई के लिए बात की जाएगी और अपोलो प्रबंधन को हटाने के लिए भी मजबूर होंगे.
इस बारे में अपोलो के जनसंपर्क अधिकारी देवेश गोपाल का कहना है कि आयुष्मान योजना को लेकर उच्च स्तर पर जल्द ही चर्चा की जाएगी. मरीज को आयुष्मान योजना का फायदा मिलना ही चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI