डबल मर्डर में हुआ बड़ा खुलासा, जिला बदर बदमाश ने दिया हत्याकांड को अंजाम, भीड़ ने किया बदमाश का घर ध्वस्त, आरोपी कुलदीप साहू की तलाश जारी

Big revelation in double murder District Badar criminal carried out the murder mob demolished the accused house search continues for accused Kuldeep Sahu

डबल मर्डर में हुआ बड़ा खुलासा, जिला बदर बदमाश ने दिया हत्याकांड को अंजाम, भीड़ ने किया बदमाश का घर ध्वस्त, आरोपी कुलदीप साहू की तलाश जारी

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. हेड-कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना एक आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने अंजाम दी. जिसने न सिर्फ इस परिवार को उजाड़ा. बल्कि बाद में क्षेत्र में भारी आक्रोश और हिंसा को जन्म दिया. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है.
इस भयावह हत्याकांड से सूरजपुर जिले में भारी आक्रोश फैल गया. जैसे ही इस खबर का पता चला. स्थानीय लोग उग्र हो गए. भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना और भी उग्र तब हुई. जब कुछ लोगों ने SDM से बदसलूकी की. इलाके में तनावपूर्ण हालत को देखते हुए सूरजपुर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शहर को बंद कराकर पुलिस थाने का घेराव किया गया. और लोगों में डर और गुस्से का माहौल साफ नजर आ रहा है.
कुलदीप ने इस हत्या को न सिर्फ व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से अंजाम दिया. बल्कि उसका पहले से ही आपराधिक इतिहास है. घटना के दिन ही उसने एक अन्य पुलिसकर्मी पर खौलता हुआ तेल डाला था. और उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं. वह सूरजपुर जिले का सबसे बड़ा कबाड़ी व्यापारी है.
इस घटना ने स्थानीय जनता के साथ-साथ पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. ऐसे जघन्य अपराध के बाद से सूरजपुर में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ जहां पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग इस अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात को दर्शाता है कि अब इस तरह के अपराधों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरुरत है. जहां एक पुलिस आरक्षक को अपनी ड्यूटी निभाने पर आरोपी ने आपसी रंजिश पाल ली. पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों पर भी अब अपराधियों का कहर टूट रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जितना भी आवश्यक बल होगा वो लगाया जाएगा. दोषी किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं. आरोपी आदतन बदमाश है. कुख्यात बदमाश होने के चलते पुलिस लगातार उसपर कार्रवाई भी पूर्व में करती रही है. आगे ऐसी घटना नहीं हो इसकी व्यस्था भी हम करेंगे.: अंकित गर्ग, आईजी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार और कानून व्यवस्था पर हमला बोला है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूदा सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा की है.साथ ही साथ ये चेताया है कि शांति का टापू कहे जाने वाले प्रदेश में अब चारों तरफ अशांति फैल रही है.
घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं.कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था. इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी. मैं सभी से शांति की अपील करता हूँ और विनम्र प्रार्थना करना चाहता हूं कि वे कानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें. शासन प्रशासन से हालात को नियंत्रित करने की अपेक्षा है. भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक 'भयावह अपराध प्रदेश' में तब्दील होते हुए देख रहे हैं. अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है.
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है. जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम छग
कूलदीप साहू, कबाड़ सहित जमीन की खरीदी बिक्री का काम करता है. विधानसभा चुनाव के पहले 20 अक्टूबर 2023 को इसे जिला बदर किया गया था. जिले में निगरानीशुदा बदमाश में उसकी गिनती होती है. लूट, डकैती, मारपीट, चोरी समेत कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं. कुलदीप साहू आदतन अपराधी है. पुलिस उसे कई मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जब उसे पकड़ने पुलिस टीम पहुंची तो उसने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस मामले में आईजी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है. आईजी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी अहिरे ने बताया कि जब प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी को सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को देखकर संदेही स्विफ्ट डिजायर कार में फरार हो रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने उसके गाड़ी के टायर पर फायरिंग की. तभी आरोपी की तरफ से भी पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. उसके बाद जब कार रुकी तो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था. इस पर भी एफआईआर की कार्रवाई की गई है.
नगर पालिका द्वारा फिल्टर प्लांट सहित अन्य संपत्ति की बार-बार चोरी होने पर कुलदीप साहू के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद उसे सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सिंगरौली (एमपी) में साल भर के लिए प्रवेश निषेध किया गया. जिला बदर किए जाने के बाद समय पूरा होने से पहले ही कुलदीप वापस लौट आया. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद वह जमानत पर था. इस बीच उसने बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

तालिब शेख सूरजपुर पुलिस में हेड-कॉन्स्टेबल के पद पर हैं. अपनी पत्नी मेहू फैज और 14 साल की बेटी आलिया शेख के साथ सूरजपुर रिंग रोड के पास एक किराए के मकान में रहते थे. रविवार रात जब तालिब शेख नाइट पेट्रोलिंग से घर लौटे. तो उन्हें अपने घर में खून के छींटे और दर्दनाक दृश्य देखने को मिला. उनकी पत्नी और बेटी गायब थी. इस दर्दनाक दृश्य के बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी पत्नी और बेटी की हत्या तलवार से की गई थी. आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों की हत्या कर उनके शवों को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास एक खेत में फेंक दिया था. शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए. जिससे और भी भयावहता का पता चला.
यह मामला किसी आम दुश्मनी का नतीजा नहीं था. बल्कि यह एक पहले हुए विवाद की रंजिश का हिस्सा था. दरअसल घटना से कुछ समय पहले ही दुर्गा विसर्जन के बाद आरक्षक घनश्याम सोनवानी का जिला बदर कुलदीप साहू नामक युवक से बिरयानी सेंटर के पास विवाद हो गया था.
इस विवाद के दौरान. कुलदीप ने घनश्याम सोनवानी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया था. जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. रात को पुलिस की टीम कुलदीप साहू की तलाश में जुटी. जिसमें हेड-कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे.
कुलदीप साहू ने तालिब शेख पर पहले गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर तलवार दिखाकर उन्हें डराया. इसके बाद, ऐसा माना जा रहा है कि बदला लेने की नियत से उसने तालिब शेख के घर जाकर उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. फिर उसे  5 Km दूर ले जाकर फेंक दिया. आरोपी की गाड़ी से खून के निशान मिले हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb