दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने भिलाई पहुंचे बुजुर्ग पिता की भिलाई के होटल के रुम में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Dead body of elderly father, who had come to Bhilai from Dallirajhara to meet his daughter, found in hotel room of Bhilai, sensation spread in the area, police engaged in investigation.

दुर्ग : भिलाई स्थित होटल आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में ठहरे एक बुजुर्ग का शव मिला है. बुजुर्ग का शव को सुपेला मरचुरी भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक दल्ली राजहरा से भिलाई मेंं अपनी बेटी और दामाद अभिषेक अग्रवाल से मिलने आए पिता होटल आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में मृत मिला. बेटी के ससुराल में मुलाकात के बाद वह होटल में रुका था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पावर हाउस में आशीष पार्क होटल से सोमवार दोपहर 3:30 बजे खबर मिली कि कमरा नंबर 104 में एक व्यक्ति 3 दिन से ठहरा था। वो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम होटल पहुंची.
होटल के मैनेजर ने बताया कि जो आदमी ठहरा है. उसने अंदर से रुम का दरवाजा बंद कर लिया है. पेट्रोलिंग टीम ने जब कमरा नंबर 104 का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि एक बुजुर्ग बिस्तर पर मृत पड़ा है. तलाशी लेने पर पता चला कि वह दल्ली राजहरा पुराना बाजार निवासी रामकृष्ण साहू उम्र 62 साल है.
परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण की बेटी की शादी बैकुंठधाम छावनी भिलाई में हुई है. वो अपने बेटी से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा था. बेटी के घर जाकर उससे मिला. बेटी से मिलकर निकला तो कुछ समय बाद फोन पर उसे बताया कि वो आशीष पार्क होटल में रुक गया है.
परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण साहू ने इससे पहले दो बार कीटनाशक दवा खा ली थी. लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया तो उसकी जान बच गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI