शिक्षा विभाग की खुली पोल, आश्रम के बच्चों से खेतों में कराई मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने अधीक्षक रमेश को किया सस्पेंड
Education department exposed ashram children were made to work in the fields video went viral collector suspended Superintendent Ramesh
बीजापुर : बीजापुर में शिक्षा विभाग की लापरवाही और बाल श्रम के मामले ने सबको चौंका दिया है. गंगालूर बालक आश्रम के 14 मासूम बच्चों से खेतों में धान काटने की घटना का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा था कि बच्चे कड़ी धूप में काम कर रहे थे.
इस मामले को लेकर कलेक्टर ने फौरन संज्ञान लिया और अधीक्षक रमेश कडरला को सस्पेंड कर दिया. यह घटना शिक्षा के अधिकार की पूरी तरह से अवहेलना करती है. क्योंकि बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनके साथ मजदूरी करवाई जा रही थी.
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की. बच्चों को काम पर लगाए जाने का यह मामला बाल श्रम अधिनियम का उल्लंघन करता है. और प्रशासन की कड़ी आलोचना की वजह बनी है. यह घटना शिक्षा विभाग की नाकामी को उजागर करती है और बाल श्रम को लेकर समाज में और ज्यादा जागरुकता फैलाने की जरुरत को रेखांकित करती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI