महिला टीचर से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, महिलाओं में बढ़ी सुरक्षा को लेकर चिंता

Female teacher molested and threatened to kill, police arrested the absconding accused and sent him to jail, increased concern about safety among women

महिला टीचर से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, महिलाओं में बढ़ी सुरक्षा को लेकर चिंता

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में महिला टीचर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि घटना 4 नवंबर सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका स्कूल जा रही थी. रास्ते में बीच नगरी चौक के पास अभिषेक श्रीवास्तव नामक युवक ने उसका पीछा करते हुए उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. टीचर के विरोध करने पर आरोपी ने आपत्तिजनक हरकतें की और उसे जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने आखिरकार मुंगेली के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI