कांग्रेस सरकार ने किसानों का पूरा धान खरीदा भुगतान भी किया अब तो बारदाने भी नहीं मिल रहे -अरविंद शुक्ला, ओछी राजनीति बंद करें -उमेश पटेल
Congress government bought the entire paddy of the farmers and paid for it, now even gunny bags are not available - Arvind Shukla, stop petty politics - Umesh Patel
![कांग्रेस सरकार ने किसानों का पूरा धान खरीदा भुगतान भी किया अब तो बारदाने भी नहीं मिल रहे -अरविंद शुक्ला, ओछी राजनीति बंद करें -उमेश पटेल](http://tajakhabars.in/uploads/images/2024/12/image_750x_675a315bec437.jpg)
मोहला-मानपुर : धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए एक मुश्त किसानों के खाते में देने के वादे को लेकर चुनौती दी है. मोहला मानपुर में बैज ने कहा, किसी किसान के खाते में एकमुश्त 3100 रुपए दे रहे हो या काउंटर लगाकर किसानों को एकमुश्त राशि दे रहे हो तो मुझे मुख्यमंत्री बता दें. अगर दे रहे हैं तो जो सजा देंगे मैं उसके लिए तैयार हूं.
धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा मोहला में आयोजित धरने में पीसीसी चीफ शामिल हुए. दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर धान खरीदी में वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, धान खरीदी को लेकर सरकार किसानों के साथ भेदभाव व षडयंत्र कर रही है. दौरे के दरमियान रात में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर बैज ने मोहला में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
विकास के मामले में श्रेय लेने की ओछी राजनीति बंद करें भाजपा सरकार -उमेश पटेल
खरसिया : रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण खरसिया के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है, लेकिन इसे लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान ने जनता की उम्मीदों को झटका दिया है.
आरओबी निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ आज तहसील ऑफिस के सामने मदनपुर, खरसिया में छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री एवं खरसिया के विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में खरसिया कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की.
इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल ने भाजपा सरकार पर विकास कार्यों में बाधा डालने और श्रेय लेने की ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस रेलवे ओवरब्रिज के लिए 64.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी, और इसका भूमिपूजन 14 सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था।.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 26 फरवरी 2024 को वर्चुअल शिलान्यास किया। बावजूद इसके भाजपा सरकार के असहयोगात्मक रवैये के कारण इस परियोजना में देरी हो रही है.
उमेश पटेल ने सरकार को चेतावनी दी कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास कार्यों में राजनीति करना बंद करे, अन्यथा खरसिया की जनता अपना हक हासिल करने के लिए संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज धरातल पर नहीं दिखता। भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की आलोचना करते हुए पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। अब न केवल आम जनता बल्कि अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को “विफलता का प्रतीक” बताया। उन्होंने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी रहेगी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी, चाहे अन्याय भाजपा या किसी भी दल के व्यक्ति के साथ हो.
रेलवे ओवरब्रिज का श्रेय किसे?
अपने उद्बोधन में उमेश पटेल ने व्यंग्य करते हुए जनता से पूछा कि ”खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज बनने का श्रेय उन्हें न मिल जाए, ऐसा कौन नहीं चाहता? मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं लेकिन आप समझ रहे हैं।” जनता ने इस पर जमकर ठहाके लगाए और भाजपा के एक मंत्री का नाम लेकर चुटकी ली.
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना
धरना प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और जनता ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के लिए भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकरण पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रणधीर शर्मा, भोगसिंह राठिया, अभय मोहंती, सुखदेव डनसेना, कैलाश अग्रवाल, मनोज गवेल, श्रीमती नयना गवेल, धरम लाल भारद्वाज, रामकिशुन आदित्य, जमील कुरैशी, मैत्री कनेर, धनेश गवेल, राहुल महंत, नवीन गुप्ता सहित कई अन्य नेताओं ने भाजपा की गलत नीतियों पर जमकर सवाल उठाए.
उमेश ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के बाद विशाल जनसमूह के साथ उमेश पटेल और कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया के लिए हम बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार और प्रशासन की होगी.
बाइक रैली में युवाओं ने भरी हुंकार
कार्यक्रम से पहले युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवाओं ने शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल से मोटरसाइकिल रैली निकाली। “खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण जल्द शुरू करो” के नारे लगाते हुए युवाओं ने जनता का समर्थन जुटाया। कार्यक्रम का संचालन राम शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल ने किया। बहरहाल इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी और कांग्रेस की मुखरता ने खरसिया की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि इस संघर्ष का परिणाम कब और कैसे सामने आता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बिलासपुर मे जमकर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल! बीजेपी डरी हुई इसलिए नही करवा रही चुनाव?
बिलासपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निजी कार्यक्रमों में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे.
इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश भर के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. धान खरीदी के मामले में वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश भर में धान खरीदी को लेकर बहुत सारी गड़बड़ियां हैं. जिसकी वजह से किसानों को समस्या उठानी पड़ रही है.
नक्सलवाद की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ऐसे बहुत से काम किए गए जिनकी वजह से नक्सलवाद प्रदेश में कमजोर पड़ा है. यही वजह है कि आज अमित शाह वहां दौरे पर आ पा रहे हैं.
निकाय चुनाव को लेकर भूपेश ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. इसलिए चुनाव नहीं कर रही है. बीजेपी को संविधान से कोई लेना देना नहीं है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद तय समय में सरकार गठन नहीं करने के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानता. बघेल ने निकाय चुनाव को लेकर जारी आध्यादेश के मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बिलासपुर : राज्य सरकार के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस का सभी ब्लॉकों में धरना आंदोलन किया जा रहा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में द्वारा हटरी चौक में धरना दिया गया.
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा है कि साय साय की सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है. 1000 हजार से अधिक किसान रोज कलेक्टर के चक्कर लगा रहे है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से पूरा धान खरीदा और भुगतान भी किया अब तो बारदाना नहीं मिल रहा है. पूरे प्रदेश में किसान परेशान है. बी प्रमाणित किसानों का सरकार धान नहीं खरीद रही है. प्रदेश के 10000 किसान बीज वाले धान को बेचने के लिए परेशान हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
भूपेश बोले,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में डस्टर और चाक खरीदने के लिए फंड नहीं है
बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड पर किया हमला,कहा- एक साल में किसानों को न्याय नहीं मिला है. किसानों को नहीं मिल रहा धान का एकमुश्त किस्त, ना नगद , ना पंचायत में भुगतान, इसके साथ राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
दरअसल प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे.
इस अवसर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बात की,उन्होंने कहा कि भाजपा के एक साल में गौ तस्करी के मामले में वृद्धि आई है. छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक गायों की तस्करी के मामले बढ़े है।छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, संस्कृति और खेल के साथ कानून व्यवस्था चरमराई है। यहां तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में डस्टर और चाक खरीदने के लिए फंड नहीं है, महतारी वंदन योजना पर तंज.. कसते हुए बोले कि नवविवाहित शादीशुदा बहनों को महतारी वंदन योजना लाभ नहीं मिल रहा है। पोर्टल में पंजीयन नहीं हो रहा है।जिसके कारण आमजनों को समस्या हो रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ के दौरे पर स्वागत है, आगे उन्होंने बोला कि कांग्रेस की सरकार ने पाँच साल में नक्सलियों के संगठन को कमजोर किया है। कांग्रेस सरकार ने छ: सौ गाँवों को नक्सलियों से मुक्त कराया था। भाजपा राज में बफ़र ज़ोन में कैंप खुलते थे । कांग्रेस राज में नक्सलियों को पीछे ढकेल कोर ज़ोन में कैंप खुलवाया था। वही उन्होंने बताया कि बस्तर के दुरस्त अंचलों में गणना नहीं होती थी, बल्कि कांग्रेस ने ग्रामीण और स्थानियों निवासियों को राशन का हक और अन्य अधिकार दिलाया,जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही.
पूर्व सीएम ने बातो ही बातो में बताया कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होता है। भाजपा सरकार ने आयुष्मान का 14-15 सौ करोड़ का भुगतान रोका हुआ है। इसलिए देश भर में सिर्फ छत्तीसगढ़ छोड़कर कही का भी कार्ड उपयोग हो जाता है.
धान खरीदी मामले में भूपेश ने सरकार को घेरा
धान खरीदी के मामले पर उन्होंने भाजपा को घेरा,उनका कहना है कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश भर में धान खरीदी को लेकर बहुत सारी गड़बड़ियां हैं, जिसकी वजह से किसानों को समस्या उठानी पड़ रही है.
नक्सलवाद पडा कमजोर
पूर्व सीएम ने नक्सलवाद की समस्या को लेकर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ऐसे बहुत से काम किए गए। जिसके कारण नक्सलवाद प्रदेश में कमजोर पड़ा है। यही वजह है कि आज अमित शाह वहां दौरे पर आ पा रहे हैं.
बीजेपी डरी हुई है इसलिए चुनाव नहीं करवा रही
निकाय चुनाव को लेकर भूपेश बघेल बोले कि बीजेपी डरी हुई है इसलिए चुनाव नहीं कर रही। बीजेपी को संविधान से कोई लेना देना नहीं है। महाराष्ट्र में भी देख लीजिए कि वहां क्या हाल रहा
कांग्रेसी गुटबाजी को लेकर हंसे
पूर्व सीएम भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि क्या कारण है कि कांग्रेसी एक नहीं है और आपसी गुटबाजी चल रही है विवाद हो रहा है।इस प्रश्न पर उन्होंने हंस कर कोई जवाब नहीं दिया.
निजी कार्यक्रम में भूपेश के साथ अटल और दिलीप कार में हुए सवार
पूर्व सीएम के आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेसी मौजूद रहे जिन्होंने स्वागत किया। इसके बाद फोटो खींचने वालों की भी भीड़ बनीं रही,इसी बीच मीडिया से बातचीत करने के बाद भूपेश बघेल जब निजी कार्यक्रम में रवाना हुए तो अपने साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को साथ ले गए जिसे कांग्रेसी देखते रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक में निर्णय का NSUI ने उठाए सवाल
जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन एवं जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विगत 15 दिनों में NSUI ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति के मनमानी के एवं छात्र छात्राओं के परीक्षा शुल्क में वृद्धि के विरोध में 2 बार शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का घेराव किया.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अधिकारियों को ज्ञापन व पत्र देकर बस्तर के छात्र छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग की. लेकिन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय को राजनैतिक अखाड़ा बनाना चाहते हैं. कुलपति को ये स्पष्ट करना चाहिए जब परीक्षा शुल्क वृद्धि के लिए कार्यपरिषद की बैठक नहीं बुलाई गई. तो परीक्षा शुल्क वापस लेने के लिए इस बैठक की आवश्यकता क्यों पड़ी?
विश्वविद्यालय ने कार्यपरिषद की बैठक तो कर ली पर बैठक में क्या निर्णय हुआ. कितनी प्रतिशत शुल्क वापसी का निर्णय लिया गया ये बताने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने आने को तैयार नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इसी अपारदर्शी रवैए का NSUI विरोध करती आई है.
जगदलपुर विधायक किरण देव जी ने एक बयान जारी किया शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क 300 से घटा कर 100 करने की बात कह कर विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया है,हम माननीय विधायक जी से पूछना चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 1 साल से ऊपर हो गए हैं पर आज तक कार्यपरिषद में जनप्रतिनिधियों का नियुक्ति क्यों नहीं हो पाई है,माननीय किरण देव जी आप जनप्रतिनिधि के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं आप ही बताएं कि बस्तर के गरीब आदिवासी छात्र छात्राओं को आप बाहर से आए हुए कुछ अधिकारियों के हाथ छोड़ देंगे जिनको यहां के भौगोलिक,सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का कोई ज्ञान नहीं है जो अपनी जेब भरने के लिए बस्तर के जनता की जेब खाली करने की सोच रखते है या जिनको बस्तर की जनता ने चुनकर विधायक और सांसद बनाया है उन्हें कार्यपरिषद की जवाबदारी देंगे.
NSUI चेतावनी देती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सुधर जाए और बस्तर के छात्र छात्राओं को छलने का काम बंद करें, जनप्रतिनिधियों के जगह अभाविप के नेताओं को शासकीय मंच देना, उनका सम्मान करना और शासकीय चैंबर में अभाविप के नेताओं की अड्डेबाजी बंद करे वरना NSUI ऐसे अधिकारियों को बस्तर से बाहर भगाने के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जंगी आमसभा
सारंगढ़ : जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजनीतिक दृष्टि से अब इस ठंड के मौसम में गर्मानें लगी है । सारंगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का संगम हुआ., कांग्रेस ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनाया, हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे पैटर्न को लेकर पूर्व मंत्री विधायक उमेश पटेल, विधायक कविता प्राण लहरे, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव के साथ ही साथ अन्य विधायकों की उपस्थिति रही.
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार साथ ही साथ कांग्रेस के सभी प्रदेश स्तरीय ,जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नेताओं की उपस्थिति रही. भाजपा सरकार के खिलाफ यह जंगी आम सभा शहर के रानी लक्ष्मी बाई परिसर पर मध्यांन 2 बजे आयोजित हुई.
इस कार्यक्रम के विषय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि - किसानों को धान का मूल्य एक मुश्त 3100 तत्काल भुगतान करने हेतु महिलाओं को घेरलू गैस सिलेंडर 500 में दिया जाए। सारंगढ़ विधायक पति गनपत जांगड़े ऊपर झूठा आरोप लागकर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज के विरोध में। जनपद पंचायत सारंगढ़ व बरमकेला रुकी हुई के गौड़ा खनिज राशि तत्काल जारी हेतु । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों हेतु गलत विधि विरुद्ध परीसिमन रोक लगाने बाबत। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में निर्माण के नाम पर रॉयल्टी राशि लागकर विकास कार्यों में अवरूद्ध को हटाते हुए तत्काल लंबित भुगतान करने बाबत। बरमकेला लेन्ध्रा में सरपंच पति के ऊपर प्राण घातक हमला के एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी के न पकड़े जाने के संबंध में। रोजगार गारंटी भुगतान एव स्वीकृति कार्यों में अवैध उगाही के सबंध में.
विदित हो कि - विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने इन मांगों पर गौर फरमाने की बात कही है कि - नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में डी एम फ़ के तहत सफाई कर्मचारियों के तत्काल नियुक्त बाबत।नपं बरमकेला में हो रहे चरम सीमा के भ्रष्टाचार के संबंध में। सारबिला एकडेमी पुनः आरंभ करने हेतु। सारंगढ़ ग्राम चंदई में भाजपा कार्यालय निर्माण हेतु वर्षों से रह रहे रहवासियों का मकान तोड़े जाने के विरोध में। उद्योगों में स्थानीय लोगो को रोजगार देने के संबंध में। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज के विरोध में। जल आवर्धन योजना के नाम से गांव गांव की सड़को को किया बदहाल । न मिल रहा पानी, न मिल रहा है सड़क। सारंगढ़ आदर्श पेट्रोल से राधाकृष्ण हॉस्पिटल प्रस्तावित गौरव पथ कार्य को पुनः स्वीकृत करते हुए टेंडर लगाये जाने बाबत मांग के लिए यह आमसभा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI