दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर CM साय के काफिले के सामने बैठ गई दुखी महिला, रोते हुए मांगी इंसाफ, मचा हडकंप, मिला आश्वासन
Sad woman sat in front of CM Sai convoy for not arresting the rape accused crying and asked for justice created a stir
बिलासपुर : शनिवार को रिवर व्यू में कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हो रहा था. तब काफिले के सामने एक महिला बैठ गई. आनन-फानन में बेलतरा विधायक ने पीड़िता से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें किनारे किया. उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे निकला.
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफिला दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल रहा था. इसी दौरान सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता काफिले के सामने जाकर बैठ गई. जिससे उनके काफिले को रोकना पड़ा.
मुख्यमंत्री के काफिले रोकने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला गाड़ी से उतारकर उनके पास गए और पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद आश्वासन देकर किनारे किया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे।निकला.
पीड़िता ने रोते हुए बताया कि मंगला निवासी किशन पटेल के द्वारा उसे लगातार दुष्कर्म की शिकायत वापस लेने दबाव बनाया जा रहा था. इस बारे में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट तो लिख ली गई लेकिन आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया. पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI