शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आया प्रेमी, खेत में प्रेमिका की हत्या कर हो गया फरार, चप्पल ने खोला हत्यारे का राज, जशपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
The lover came to meet his married girlfriend escaped after killing his girlfriend in the field slippers revealed the secret of the killer Jashpur police arrested the accused
जशपुर/कांसाबेल : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 21 साल महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए जशपुर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर को थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा के एक खेत में 21 साल की महिला का शव मिला. शव खराब हो चुका था. मामले में मर्ग कायम कर फारेंसिक एक्सपर्ट और कार्यपालिक दण्डाधिकारी के सामने शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया.
पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया. साथ ही घटनास्थल पर चप्पल मिली. घटनास्थल पर मिली चप्पल को आस-पास के ग्रामीणों से पहचान कराया जा रहा था. इसी दौरान चप्पल के बारे में कुछ संभावित नाम सामने आए. इसको शॉर्ट लिस्ट करते हुए पुलिस संदेही कांसी सोनी तक पहुंची. तब तक मृतिका का कॉल डिटेल भी आ गया और उसके व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी जानकारी हासिल किया गया.
इसी आधार पर पुलिस ने पतासाजी कर कांसी सोनी को धरमजयगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लिया एवं पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतिका से बातचीत करता था. शुरु में तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह 28 सितबर के शाम को मृतक महिला से मिलने गया था और अपने पास एक चाकू रखा रखा. कांसी सोनी का ईरादा महिला को मारना नहीं था. बल्कि उसे सिर्फ डराना था. बातचीत के दौरान वह महिला को डराने की कोशिश कर रहा था कि छीना-झपटी के दौरान चाकू से महिला के गले में चोट लग गई.
इसी दौरान सामने कुछ दूरी में एक टार्च की रोशनी दिखाई दी. जिससे कांसी सोनी और ज्यादा डर गया और महिला के मुंह को दबाकर पकड़े जाने के डर से चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया और मुंह को दबाए रखा. जब मृतिका शांत हो गई. तब हड़बड़ाहट में वह मृतिका के मोबाइल, तौलिया को अपने पास रखा. साथ ही अपने पहने चप्पल को अंधेरे होने पर वहीं छोड़कर वहां से भाग कर पैदल चलते और लिफ्ट मांगते हुए धरमजयगढ़ में अपने रिश्तेदार के घर चला गया.
आरोपी कांसी सोनी उम्र 25 साल निवासी चरईडांड़ थाना कुनकुरी, हॉल प्रधानटोली कांसाबेल के खिलाफ जुर्म का पुख्ता सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
आपको बता दें मृतिका की शादी तीन महीने पहले जुलाई माह में जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के के साथ हुई थी. मृतिका जितिया का त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके गई थी. इसी दौरान 28 सितंबर को आरोपी कांशी शादीशुदा महिला से रात में मिलने के लिए आया हुआ था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb