परिजनों से हुआ विवाद, ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला भिक्षु और युवक ने दे दी जान, इधर कॉन्स्टेबल की फांसी पर लटकी मिली लाश
There was a dispute with the family members, an elderly woman monk and a young man died after being hit by a train, while the body of a constable was found hanging
कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दे दी जान
दुर्ग/पद्मनाभपुर : दुर्ग जिला पुलिस बल में तैनात एक आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करली. मृतक आरक्षक दुर्ग जिले में ही पदस्थ था. मामला दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल के कॉन्स्टेबल सुरेश साहू की लाश फांसी पर लटकते हालत में बरामद की गई है.
आरक्षक ने अपने न्यू पुलिस लाइन स्थित घर में किचन के पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है
बताया जा रहा है कि आरक्षक कई महीनों से अवसाद से गुजर रहा था. मृतक सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी को मायके छोड़कर आया था. जिसके बाद आरक्षक ने बुधवार दोपहर 3-4 बजे के बीच किचन में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतक आरक्षक सुरेंद्र साहू उम्र 35 साल अनुकंपा नियुक्ति से आरक्षक बना था. सुरेंद्र साहू ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. बहरहाल पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से खुदकुशी का मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश साहू ग्राम कसही उम्र 19 साल के रुप में हुई है. युवक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया है. फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला भिक्षु ने दे दी जान, परिजनों से हुआ था विवाद
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में के चुचहियापारा अंडरब्रिज के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात बुजुर्ग महिला ने रेलवे पटरी पर सिर रखकर खुदकुशी कर ली. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका स्टेशन परिसर में भीख मांगकर जीवन यापन करती थी और लंबे समय से वहीं रह रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक उसका हाल ही में परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना की खबर मिलते ही 112 की टीम और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. वहीं बड़ी तादाद में राहगीरों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



