देर रात बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम, घर में घुसते ही लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, ओडिशा से आए गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
Late night child theft attempt failed, people caught him as soon as he entered the house, beat him up badly, one member of gang from Odisha arrested
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बच्चा चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जुट मिल थाना क्षेत्र के टिकरापारा में बुधवार-गुरुवार की रात एक युवक को उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा गया. जब वह एक बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था. परिवार के एक सदस्य के अचानक जाग जाने के बाद यह साजिश नाकाम हो गई. यह पूरा मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास बीती रात करीब 2-3 बजे एक सनसनीखेज बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक मकान से बच्चे को चोरी करने की कोशिश की. जहां दरवाजा नहीं था और सिर्फ पर्दा लगा हुआ था.
पीड़ित महिला के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे में घर में घुसा और बच्चे को बोरी और चादर में लपेटकर चोरी करने की कोशिश किया. आरोपी कथित तौर पर बच्चे को तीन लाख पचास हजार रुपये में बेचने की फिराक में था. बच्चे की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और उन्होंने देखा कि आरोपी बच्चे को बांधकर ले जाने की तैयारी कर चुका था.
परिजनों ने फौरन मोहल्लेवासियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और जूटमिल थाना पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की. जिसके दौरान उसने बच्चा चोरी की कोशिश की बात कबूल की. आरोपी को जूटमिल थाना ले जाया गया है और मामले की जांच कररही है.
शरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ओडिशा से आया है और 10 लोगों के एक बच्चा चोरी गिरोह का हिस्सा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और बाकी साथियों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से मोहल्ले में डर और गुस्से का माहौल है. लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.
जुट मिल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और बाकी सदस्यों की पहचान और तलाश की जा रही है. पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी फौरन पुलिस को देने की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



