चाचा ने खेला खूनी खेल, घरेलू रंजिश में नाबालिग भतीजी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, भाभी पर भी जानलेवा हमला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

Uncle played a bloody game, brutally killed his minor niece due to domestic enmity, also attacked his sister-in-law, injured woman admitted to hospital

चाचा ने खेला खूनी खेल, घरेलू रंजिश में नाबालिग भतीजी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, भाभी पर भी जानलेवा हमला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक चाचा ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही 15 साल की भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह मामला सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली का है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चुन्नू नगेशिया उम्र 40 साल का अपने भाई और उसके परिवार से लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते आरोपी ने भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चुन्नू नगेशिया उम्र 40 साल को फौरन गिरफ्तार कर लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सीतापुर भेजा गया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB