विकास उपाध्याय और कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों से संबंधित कई मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को सौंपा ज्ञापन, कहा -हो रहा सौतेला व्यवहार
Vikas Upadhyay and Congressmen submitted a memorandum to Minister of State for Railways V Somanna regarding several demands related to railway stations and trains said step motherly treatment is taking place
रायपुर : पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय समूचे छत्तीसगढ़वासियों के हित में लगातार कार्यरत् रहते हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन और इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें यात्रियों के लिए परेशानी ही पैदा करते जा रही है. इसलिए उन्होंने रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना जी को जो रायपुर रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे. उन्हें रायपुर (छत्तीसगढ़) में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, स्टॉपेज, निर्माण और नई ट्रेनों को शुरु कराने के लिए कांग्रेस साथियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने जनहित मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन में लिखा है कि सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाए. सरोना रेलवे स्टेशन के नज़दीक एम्स हॉस्पिटल है. इसलिए अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी का स्टॉपेज घोषित किया जाए. नई ट्रेन के लिए रायपुर से नया रायपुर पटरी तैयार है. जिसे अभनपुर तक चलाई जाए. नया रायपुर में राज्य शासन से रेलवे को 18 एकड़ जमीन आबंटित है. वहाँ पर ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए. गरीब रथ का मेंटेनेंस स्टेशन के पटरी पर होता है. राज्य की राजधानी रायपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रावधान है. लेकिन मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने से बिलासपुर से चलाई जा रही है. रेलवे क्रासिंग सिलयारी, हीरापुर, उरकुरा, बैकुंठ स्टेशन सेक्शन में ओवरब्रिज बनाने का बजट राज्य शासन में स्वीकृत है. लेकिन रेलवे की जटिल प्रक्रिया की वजह से ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति में कई महीने बीत जाते हैं. उसमें सुधार लाया जाए.
पूर्व की कांग्रेस सरकार में उरकुरा से सड्डू तक 10 करोड़ का रोड बन गया लेकिन जो रेलवे द्वारा पेच बनाना है उसे अभी तक नहीं बनाया गया है. जिसे जल्द बनाने की मांग रखी. पूर्व में सिलयारी, तिल्दा, हथबंद इन रेलवे स्टेशनों में ट्रेन स्टॉपेज थी. जिसे बंद कर दिया गया है. फिर से ट्रेन स्टॉपेज शुरु किया जाए. रायपुर से बैंगलोर, रायपुर से अयोध्या (फैजाबाद) नई ट्रेन जल्द शुरु करने पर भी जोर दिया और रायपुर से हरिद्वार ट्रेन जल्द चालू करने की भी मांग की है.
विकास उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री से अंतिम लाईन पर छत्तीसगढ़ के जन-मानस की तरफ से यह सवाल भी किया है कि क्या दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण में जो 12.5 सौ करोड़ रुपये स्वीकृति हुई. उसे निजी हाथो में सौपने की तैयारी है ? क्या यह स्वीकृत राशि जनहित में काम नहीं आना चाहिए?
विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विगत 10 साल से छत्तीसगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
इस मौके पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता, विकास अग्रवाल, योगेश दीक्षित, संगीता दुबे, लोकेश्वरी साहू, अजीज भिंसरा, मोहम्मद शफीक, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, भीम यादव, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रोशन श्रीवास, संजीव नायडू, संदीप कटारिया, विष्णु साहू, हितेश टांक, मीत गोपाल, मुकेश चौधरी, संदीप तिवारी, रौबीन, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नेटू विश्वकर्मा, सुनील डिग्रसे, प्रमोद नायक, आदि दुर्गा, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी सहित कांग्रेसजन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6C