आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिली 15,000 आवासों की स्वीकृति, घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रुट की जानकारी

Surrendered Naxalites and Naxal victim families got approval for 15000 houses bus time table and bus route information will be available sitting at home

आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिली 15,000 आवासों की स्वीकृति, घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रुट की जानकारी

संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
प्रदेश के कई जिलों में 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के साथ बस्तर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 10 चिकित्सा अधिकारियों (संविदा) की नियुक्ति की गई. इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया. 
विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. रमन जोगी को जिला अस्पताल बिलासपुर, डॉ. योगेश कुमार शर्मा जिला अस्पताल दुर्ग, डॉ आकांक्षा गुप्ता जिला अस्पताल जांजगीर चांपा, डॉ नवनीत सिंह ठाकुर जिला अस्पताल (एसएनसीयू) कबीरधाम, डॉ. भावना चौरे जिला अस्पताल खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, डॉ नीरज कुमार जिला अस्पताल मुंगेली, डॉ अनिल खापर्डे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, डॉ उमा खापर्डे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, डॉ राजभान प्रजापति जिला अस्पताल सूरजपुर में पदस्थापना की गई है। इसके साथ ही बस्तर संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी (संविदा) के जारी आदेश में डॉ आरूषि शर्मा, डॉ. अंकित सिंह राजपूत, डॉ, भुनेश्वर नेताम, डॉ शिवानी कोर्राम, डॉ, सुब्रत मल्लिक, डॉ. आकांक्षा दारियो, डॉ. रोहिणी राणा, डॉ. यामिनी कांगे, डॉ. अनिल कुमार पटेल और डॉ कुनाल सिंह साहू को बस्तर संभाग के कई जिलों में पदस्थ किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रुट की जानकारी

रायपुर :बस संगवारी एप’ लॉन्च किया गया है. जिससे छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को अब बस की समय-सारणी और बस रुट की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. भविष्य में इस एप के जरिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी का समाधान इस एप के जरिए मिल सकेगा.
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. इस एप में वर्तमान में 5 हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है. जो अलग-अलग रुट में संचालित हैं. बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. बस संगवारी एप को जीपीएस के साथ एकीकृत किया जा रहा है. जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री ने किया डॉ.पीसी लाल यादव का सम्मान व पुस्तक का विमोचन

गंडई पंडरिया : छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग रायपुर द्वारा 28 नवंबर को न्यू सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ राजभाषा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अध्यक्षता की सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने।इस गरिमामय  समारोह मे गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसी लाल यादव की 57 वीं पुस्तक “लोरिक चंदा ” का मुख्यमंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने  विमोचन  किया और उन्हें उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना के लिए शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिली 15,000 आवासों की स्वीकृति

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 15,000 आवासों की स्वीकृति प्रदान की. इस योजना में विशेष रूप से उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 और आवास प्लस 2018 की सूची में शामिल नहीं था. इन नामों को 6 दिसंबर 2024 तक आवास प्लस पोर्टल पर अपलोड करने की अनुमति केंद्र सरकार द्वारा दी गई है.
इस विशेष परियोजना के तहत पुलिस अधीक्षक जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत को आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची प्रदान करेंगे. इसके बाद जिला पंचायत द्वारा इस सूची का सर्वेक्षण और सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन उपरांत कलेक्टर के जरिए लाभार्थियों के लिए भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा. इसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशानिर्देशों के अनुरुप आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी.
सीएम ने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को बेहतर जीवन देने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है. पीड़ित परिवारों को आवास मिल जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI