टोल टैक्स बचाने गांव की सड़क का इस्तमाल, ब्रेक फेल होने के बाद घर में जा घुसा ट्रेलर, 4 साल की मासूम बच्ची की मौत, चार घायल, ड्राइवर गिरफ्तार
Village road used to avoid toll tax, trailer rammed into house after brake failure, 4 year old innocent girl died, four injured, driver arrested

बिलासपुर/रतनपुर : बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत लिम्हा गांव में भीषण हादसा हुआ. जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीती देर रात घर में जा घुसा. इस हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा की तरफ जा रहा ट्रेलर लिम्हा गांव होकर गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर वह सीधे एक घर में जा घुसा. हादसे के दौरान घर में परिवार मौजूद था. घर में अनियंत्रित ट्रेलर घुसने से चार साल की मासूम सौम्या की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है.
आरोप है कि ट्रेलर का ड्राइवर टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क का इस्तमाल कर रहा था. इसी दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया. रतनपुर पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI