न्याय पाने भगवान को साथ लेकर धरने पर बैठा परिवार

#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore

न्याय पाने भगवान को साथ लेकर धरने पर बैठा परिवार

सरपंच व दबंगों पर लगाया घर में तोडफ़ोड व रास्ता रोकने का आरोप

रायगढ़ : रायगढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार की सुबह से गांधी प्रतिमा के नीचे एक परिवार भगवान की प्रतिमा रखकर रामायण पाठ कर अनोखा विरोध जताते हुए शांति पूर्ण ढंग हाथों में तख्ती लेकर धरने में बैठ गया है। धरना प्रदर्शन कर परिवार का आरोप है कि गांव के सरपंच और कुछ दबंगों के द्वारा आवागमन मार्ग, शौचालय, पानी, नाली को अवरोध करते हुए मकान के छत को तोडक़र अवैध निर्माण किया जा रहा है। कई जगह शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नही मिलने से उनका परिवार आज धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गया है।

रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के नाम से लिखे पत्र में कहा गया है कि संतोषी बैरागी पति पूर्णचंद बैरागी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हेपाली निवासी है। बुधवार की सुबह महिला अपने परिवार के साथ कड़ी धूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रही है। महिला ने बताया कि गांव के सरपंच और एक कांगे्रसी नेता द्वारा उनके आवागमन मार्ग, शौचालय, पानी नाली को अवरोध करते हुए उसके मकान के छत को तोडक़र अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। महिला का यह भी आरोप है कि उसका परिवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है।

इस वजह से कांगे्रस शासन काल के दौरान उसे और उसके परिवार को जान से मारने की कोशिश भी की गई और डंडे से मारपीट की गई थी। जिसके कारण कारण पूरा परिवार 10 जून 2023 से घर में निवास नही करते हैं। संतोषी बैरागी ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का न्याय नहीं मिलने से वह बुधवार की सुबह 9 बजे से अपने परिवार के साथ महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे भगवान की प्रतिमा रखकर और रामायण का पाठ करते हुए अनोखा विरोध शुरू कर दिया गया है। गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनके धरने की जानकारी जिला प्रशासन को लगते ही तहसीलदार मैडम मौके पर पहुंचकर उनको इस जगह में धरना प्रदर्शन नहीं करने की बात कहते हुए वहां चली गई। बहरहाल, देखना यह है कि गांधी प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से धरने में बैठे इस परिवार को न्याय मिल पाता है या फिर इनका प्रदर्शन यूं निरंतर जारी रहता है।