ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से 4 साल के मासूम बच्चे पानी में डूबने से हुई मौत, एजेन्सी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

4 year old innocent child died due to drowning after falling into a pit dug by the contractor case registered against agency and others police engaged in investigation

ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से 4 साल के मासूम बच्चे पानी में डूबने से हुई मौत, एजेन्सी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सुकमा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. सुकमा जिला के कोंटा में मेसर्स लक्ष्मी एजेंसी फर्म की लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले से सम्बंधित हरिनारायण गुप्ता की मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी सुकमा जिले मे ठेका लेकर नल जल योजना के तहत काम कर रही है. जिसमे इनके द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों को ना तो ढका गया है ना ही इनकी किसी तरह की देखरेख हो रही है. जिसकी वजह से मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी फर्म द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया. पानी भरने की वजह से बच्चा गड्ढे में गिरा और उसकी जान चली गई. इस मामले में मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रार्थी मुचाकी बंडी पिता मुचाकी देवा थाना में बताया कि ग्राम बालेंगतोग में नल जल योजना के तहत काम करने के लिए गढढा खुदाई किया गया. जिसमें पानी भरकर जमा होने की वजह से इसका बालक मुचाकी हुंगा उम्र 4 साल जाकर उस गढढे के पानी में गिर गया. जिससे बालक मुचाकी हूंगा का पानी में डुबने से मौत हो गई. इस रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.
इस मामले जांच पर कार्य संचालित करने वाले ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता और अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त खोदे गये गड्‌डे को लापरवाही पूर्वक असुरक्षित खुला छोडा गया. जिसकी वजह से भरे पानी में बालक के गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई थी. उक्त लापरवाही होना पाये जाने पर आरोपी ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता व अन्य अज्ञात के खिलाफ अपराध सदर धारा 106 (1) बी.एन.एस. का पाये जाने से जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI