डांट फटकार से नाराज नाबालिग ने बुआ पर चाकू और लाठी से हमला कर ली जान, दोस्तों के साथ मिलकर कोठी में छुपाई लाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Angered by the rebuke, the minor attacked his aunt with a knife and stick and committed suicide, along with his friends hid the body in the house, four accused arrested

बिलासपुर : आदतन नशेड़ी बालक ने डांट फटकार से तंग आकर अपनी ही बुआ की बेरहमी से कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद गले से सोने की माला निकलकर बेच दिया. अपने तीन साथियों से साथ मिलकर शव को कोठी में छुपा दिया. पुलिस ने तीन नाबालिग युवक समेंत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बिलासपुर जिले के थाना बिल्हा के पौसरी गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पौसरी निवासी बलदाऊ यादव पिता दुकलहा यादव उम्र 55 साल ने 9 फरवरी 2025 को थाने में आकर गुम इंसान दर्ज कराया. उसने थाने में बताया कि उसकी बहन जामफुल यादव बिना बताए कही चली गयी है. खबर पर गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज किया गया था.
इसके बाद 11 फरवरी 2025 को ग्राम पौसरी में मृतिका के घर के कमरे से बदबू आने की खबर पुलिस को मिली. इस खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया. इसके बाद 12 फरवरी 2025 को फाॅरेंसिग टीम की मौजूदगी में ग्राम सरपंच और सूचक के सामने कोठी मे अंदर रेत को हटाकर देखने पर शव दिखाई दिया.
शव को बाहर निकाल कर देखने पर जामफुल यादव के शव के रुप मे परिजनों और पडोसियो ने पहचान किया गया। मृतिका के भाई की रिपोर्ट पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जामफुल यादव के सिर मे जानलेवा हमलाकर कत्ल करने का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
आरोपी की पतासाजी के दौरान पता चला कि सूचक का नाबालिग भतीजा पुलिस कार्यवाही के डर से नदारद हो गया है. जिसे पुलिस की टीम ने पकड़ा. पूछताछ के दौरान बालक पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा. लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने 2 अन्य साथियों साथ मिलकर कत्ल करना कबूल किया.
नाबालिग आरोपी ने बताया कि मृतिका उसकी बुआ थी और छोटी-छोटी बातो पर डाॅट फटकार करने से वह नाराज था. साथ ही पारिवारिक और सामाजिक नियंत्रण की कमी की वजह से नशापान कर बुरी आदतो का शिकार हो गया था. पैसों की लालच और आए दिन की डाॅट फटकार से तंग घर में रखे रपली से सोते समय रात के 11 बजे हमला कर कत्ल कर दिया. इसके बाद गले में पहने तीन पत्ती सोने के माला को निकालकर देवकुमार रात्रे के पास 8000 रुपये मे बेच दिया. जिसमे से 5000 रुपये गहने में रखे मोबाईल को मुकताने देवकुमार को दे दिया और बाकी 3000 रुपये को खा पीकर खर्च कर दिया. इसके बाद 12 फरवरी 2025 को गांव में पुलिस की मौजूदगी देखकर देवकुमार रात्रे को घटना की जानकारी देकर भाग गए. भागने में देवकुमार की मोटर सायकल का इस्तेमाल किया.
पुलिस ने आरोपियों से रपली और मोटर सायकल जप्त कर लिया है. मामले की जांच के दौरान तीन नाबालिग बालक और आरोपी देव कुमार रात्रे को गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया गया.
इस मामले की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर (भा.पु.से.) के प्रेरणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन मे थाना बिल्हा पुलिस स्टाफ सहित सहयोगी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
नाम आरोपीगण
1. देवकुमार उर्फ देवा रात्रे पिता रामप्रसाद रात्रे उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 01 भोजपुरी थाना हिर्री जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. विधि से संघर्षरत् बालक
3. विधि से संघर्षरत् बालक
4. विधि से संघर्षरत् बालक
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI