सीएम विष्णुदेव साय- जरुरतमंदों को किफायती दर पर उपलब्ध होगा आवास, भेड़ और बकरी की सर्जरी होगी मुफ्त, मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का हुआ शुभारंभ

CM Vishnudev Sai Housing will be available to the needy at affordable rates sheep and goat surgeries will be free Chief Minister Anna Fund Scheme launched

सीएम विष्णुदेव साय- जरुरतमंदों को किफायती दर पर उपलब्ध होगा आवास, भेड़ और बकरी की सर्जरी होगी मुफ्त, मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का हुआ शुभारंभ

ज्ञान मानसरोवर भवन का उद्घाटन: सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार शाम राजनांदगांव के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्माकुमारीज आश्रम में ज्ञान मानसरोवर भवन का उद्घाटन और गायत्री स्कूल में आयोजित एकल विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शिरकत की.
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के उद्घाटन किया और 20 लाख रुपए की घोषणा की. भवन उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने है दीप प्रज्वलित किया और केक काटकर शुभकामनाएं दी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कहा कि ब्रह्माकुमारीज पूरी दुनिया में सेवा भाव से काम करती है.
एकल विद्यालय द्वारा शहर के गायत्री स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहे दो दिवसीय प्रदेश संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 साल में छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास करने के लिए डॉ. रमन सिंह का आभार जताया. आयोजन के लिए एकल परिवार को बधाई दी. वहीं खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के वाक्यों को एकल विद्यालय सफल कर रहा है. एकल विद्यालय से आदिवासी बच्चों की शिक्षा में काफी लाभ हो रहा है. यहां से संस्कारी विद्यार्थी निकल रहे हैं. इस अवसर पर गायत्री स्कूल को खेल मौदन सौंदर्यकरण के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की.
एकल विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई खिलाड़ी ओलम्पिक में स्वर्ण पदक लाएगा तो उसे 3 करोड़, रजत पदक लाने पर 2 करोड़ और कास्य पदक लाने पर 1 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी. खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने बालक-बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले जिलों के खिलाड़ियों को इनाम दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

जरुरतमंदों को किफायती दर पर उपलब्ध होगा आवास, मुख्यमंत्री ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारंभ

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'सभी के लिए आवास' की परिकल्पना को साकार करने के मकसद से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में "अटल विहार योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा अटल विहार योजना शुरु की जा रही है ताकि जरुरतमंदों को खास तौर पर शहरी क्षेत्र के लोगों को किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जा सकें.
मुख्यमंत्री साय ने जिन आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया उनके तहत 7 कई स्थानों पर भूरकोनी-रायपुर, पथर्रा-राजिम, खरतुली-धमतरी, सिहाद-धमतरी, पुलगांव-दुर्ग, गुरुर-बालोद और कोकड़ापारा-बीजापुर में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के आवास बनाए जाएंगे. करीब 300 करोड रुपए की लागत की इन परियोजनाओं के तहत 1650 मकान बनाए जाएंगे. इनमें ई.डब्ल्यू.एस. और एल.आई.जी. श्रेणी के 1452 आवास और एम.आई.जी. श्रेणी के 200 आवास बनाए जाएंगे. हितग्राही भवनों का ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट (www.cghb.gov.in) के जरिए घर बैठे कर सकेंगे.
हाउसिंग बोर्ड द्वारा 50,000 भवनों का निर्माण कर आबंटन का लक्ष्य निर्धारित किया है. अटल विहार योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को एक रुपये प्रति वर्ग फुट पर सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. इस बारे में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं. इस योजना में पूर्व में घोषित अनुदान को जारी रखते हुए ई.डब्ल्यू.एस. भवनों में 80,000 रुपए एवं एल.आई.जी. भवनों में 40,000 रुपए अनुदान राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा है.
अटल विहार योजना के तहत आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा. इस योजना के तहत राजधानी रायपुर के साथ-साथ दूरस्थ बीजापुर जिले में भी मकान बनाए जाएंगे. जल्द ही यह योजना सभी जिलों में शुरु होगी.
हाउसिंग बोर्ड द्वारा नियमित भवनों को फ्री-होल्ड करने की योजना वर्ष 2012 में शुरु की गई थी. इस योजना में राज्य के लोगों की मांग को प्राथमिकता देते हुए हमारी सरकार द्वारा अभी हाल ही में 26 नवम्बर 2024 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में फ्री-होल्ड किये जा रहे भवनों में डायवर्सन शुल्क एवं पेनाल्टी में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है. इससे हाउसिंग बोर्ड के लगभग 80 हजार हितग्राहियों को राहत मिलेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पर्यटन वेबसाइट के जरिए पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक जगहों की मिलेगी जानकारी

रायपुर : देशभर के पर्यटन प्रेमी मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर की हरी-भरी वादियों की जानकारी के लिए पर्यटन वेबसाइट www.easemytrip.com का उपयोग कर सकते हैं. अब पर्यटन वेबसाइट के जरिए पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक जगहों की जानकारी आसानी से मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि वैश्विक पर्यटन के नक्शे में जशपुर जिले का शामिल होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन द्वारा जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित जशपुर जिला शहरी जीवन शैली से और भागदौड़ की जिंदगी से सुकून का अहसास दिलाता है. प्रकृति को नजदीक से जानने के लिए जशपुर एक आदर्श स्थान है. चाहे वह हरे-भरे चाय बागान हो, रॉक क्लाइम्बिंग का रोमांच हो, आदिवासी समुदायों की जीवंत परंपराओं को नजदीक से जानना हो.
जशपुर हर यात्री के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है. अपने मनमोहक परिदृश्य, ठंडी जलवायु और आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज, रहन-सहन, खान-पान, पारंपरिक व्यंजन और आत्मीयता से समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ, जशपुर एक ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो यात्रा के बाद लंबे समय तक पर्यटकों के साथ रहता है.
जशपुर में रुकने के लिए एक सुंदर और आकर्षक सुविधा युक्त सरना एथनिक रिज़ॉर्ट है. जशपुर में दमेरा, देशदेखा, चाय बगान, सोगड़ा आश्रम, रानीदाह, बगीचा विकास खंड में कैलाश गुफा, खुडियारानी, राजपुरी, दनगरी, मकरभंजा, कुनकुरी विकास खंड में एशिया का सबसे दूसरा बड़ा चर्च, मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग, मयाली नेचर कैम्प आदि बहुत सारे पर्यटन स्थल का आनंद लिया जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

भेड़ और बकरी की सर्जरी होगी मुफ्त, 14 लाख की मंजूरी

रायपुर : कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पशु कल्याण समिति की बैठक ली. इस बैठक में भेड़ एवं बकरी, पशुपालकों का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी तरह की सर्जरी को मुफ्त करने का फैसला लिया गया. साथ ही पशुओं के प्रबंध संरक्षण और संवर्धन के लिए चिकित्सकीय एवं अन्य उपकरण खरीदने 14 लाख की स्वीकृति दी गई. इसी तरह बैठक में 50 हजार पशुओं के प्रबंध आकस्मिक प्रबंधन के आरक्षित रखा गया.
उल्लेखनीय है कि जिले में 92 पशु चिकित्सा संस्थाएं संचालित है. जहां पशुओं का इलाज किया जाता है. पशुओं के माइनर सर्जरी एवं आर्थाेपेडिक सर्जरी में बीपीएल कार्डधारियों के लिए मुफ्त इलाज किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का किया शुभारंभ

अंबिकापुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्रांउड में आयोजित कार्यक्रम में 536 करोड़ 14 लाख की लागत वाले 1614 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया और कहा कि इससे सरगुजा जिले के विकास में तेजी आएगी.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अधोसंरचना विकास के लिए 23.90 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल अंबिकापुर को डीकेएस रायपुर की तर्ज पर विकसित करने और विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज किए जाने की भी घोषणा की.
सरगुजा जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का शुभारंभ किया. जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा यह योजना पायलट प्रोजेक्ट की शुरु की गई है. इससे पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कैरियर निर्देशिका का भी विमोचन किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर वहां लगाए गए शासकीय विभागों के स्टालों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण भी किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वयं सेवक बानी मुखर्जी, मितानिन परिमनिया यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला तिर्की और पुरो बाई, स्वच्छता दीदी सुनीता सारखेली, लुण्ड्रा के मंडल संयोजक रघुनाथ प्रसाद, व्याख्याता लीना थॉमस को सम्मानित किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI