छत्तीसगढ़ को मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट से एफडीआई के खुले रास्ते, 25 जनवरी को नहीं रहेगी छुट्टी

Chhattisgarh receives investment proposals worth Rs 6000 crore, Investors Connect Meet opens doors for FDI, there will be no holiday on January 25

छत्तीसगढ़ को मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट से एफडीआई के खुले रास्ते, 25 जनवरी को नहीं रहेगी छुट्टी

रायपुर : मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट के दौरान मुख्यमंत्री साय और आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमारमंगलम बिड़ला ने छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की. इस बैठक में राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन, और हरित औद्योगिकीकरण के नए अवसरों पर विशेष जोर दिया गया.
मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार की निवेशकों के अनुकूल नीतियों, उद्योगों के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचे, और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बिड़ला ग्रुप को राज्य में विभिन्न क्षेत्रों, में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को छह हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी मिले.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि निवेशकों की पसंदीदा नीति बनाने के लिये हमने “न्यूनतम शासन-अधिकतम प्रोत्साहन” को सूत्रवाक्य के रुप में अपनाया है. इसके अंतर्गत हमने एनओसी की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है. सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अब क्लियरेंस हो रहे हैं. इससे निवेशकों को खासी राहत मिलेगी.
नए जमाने के उद्योगों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आकर्षक प्रावधान रखे गये हैं. नवा रायपुर में हम डाटा सेंटर भी आरंभ कर रहे हैं. नवा रायपुर को हम आईटी हब के रुप में विकसित कर रहे हैं और यहां आईटी कंपनियों ने काम करना शुरु कर दिया है. नवा रायपुर आधुनिक सुविधापूर्ण और व्यवस्थित शहर है साथ ही ग्रीनफील्ड शहर भी हैं जिससे आईटी इंडस्ट्री के विकास के लिए यहां भरपूर संभावनाएं हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा, टैक्सटाइल, फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में भी विशेष रियायत दी गई है. हम नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क भी स्थापित कर रहे हैं जो सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल पार्क होगा.
इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड ने राज्य में 2367 करोड़ के निवेश प्रस्ताव की घोषणा की. वहीं बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट ने राज्य में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की इच्छा जताई है. जिसके लिए उन्होंने 700 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है. नया रायपुर में अस्पताल की स्थापना से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. प्लास्टिक और टेक्सटाइल के क्षेत्र में अग्रणी वेलस्पन ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना साझा की है. वहीं ड्रूल्स कंपनी ने पालतू जानवरों के आहार के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राजनांदगांव में 625 करोड़ रुपये का निवेश की घोषणा की है. कंपनी द्वारा ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने के लिए 30 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही क्रिटेक टेक्नोलॉजीज ने राज्य में आईटी क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. नन्टेक्स मशीनरी ने 45 करोड़ और नन्टेक्स इंडस्ट्रीज ने 39.50 करोड़ और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 80 करोड़ व विजन प्लस सिक्योरिटी ने 50 करोड़ के निवेश की योजना साझा की है. इन सबके साथ ही अन्य कंपनियों को मिलकर कुल 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को मिले हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया खनिज संसाधनों और विद्युत उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में से हैं. जो कोर इंडस्ट्री के लिए सबसे जरूरी खनिज हैं, जैसे कोयला, लोहा और बाक्साइट आदि, यह छत्तीसगढ़ में प्रचुरता से है और स्वाभाविक रूप से हमारा प्रदेश स्टील, सीमेंट और एलुमीनियम आदि के उत्पादन में अग्रणी राज्यों में से है। 25 हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य है. देश के 16 प्रतिशत स्टील और 15 प्रतिशत एल्यूमीनियम का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है. छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो टिन का उत्पादन करता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लीथियम जरुरी है. छत्तीसगढ़ में न सिर्फ लीथियम के बड़े भंडार मिले हैं बल्कि हम लीथियम ब्लाक की नीलामी करने वाला पहला राज्य है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

25 जनवरी को नहीं रहेगी छुट्टी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी को सरकारी छुट्‌टी नहीं रहेगी. इस बारे में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया है. शनिवार को भी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI