लापता 12 साल के छात्र का मिली लाश, गला काटकर बेरहमी से वारदात को दिया अंजाम, पुलिस कर रही मामले की जांच, हिरासत में दो स्टूडेंट
Dead body of missing 12 year old student found the crime was brutally committed by slitting the throat police is investigating the case two students in custody
कोरिया : कोरिया जिले के पटना में चार दिनों से लापता 12 साल के छात्र का शव जंगल में मिला है. उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. पहली नजर में छात्र की गला काटकर हत्या की गई है. बच्चे की गुमशुदगी के बाद मामले में पूछताछ के लिए दो नाबालिग छात्रों को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पटना थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंपाझर निवासी अमन सिंह उम्र 12 साल कक्षा सातवीं का छात्र था. 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला और वापस नहीं लौटा. छात्र के पिता रमेश सिंह ने शाम को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. छात्र की साइकिल चंपाझर में जंगल के पास एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला.
22 नवंबर तक छात्र का पता नहीं चला तो परिजन एवं ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस पर छात्र के गुमशुदगी मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर आक्रोश जताया. पुलिस ने शुक्रवार को साथ में ब्रेड बेचने वाले ग्राम चंपाझर निवासी कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र परमेश्वर सिंह उम्र 14 साल और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था.
पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में जानकारी होने से इंकार किया तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया था.
पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली. परिजनों ने उसका शव फांसी पर झूलता देखा. तो इसकी खबर पटना थाने में दी. छात्र के पिता सुशील सिंह ने बताया कि कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सिंह सहमा हुआ था. रात को वह सोने चला गया था.
गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साईकिल जिस मकान में मिली थी. उसके आसपास शनिवार को खोजबीन शुरु की गई तो घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र का शव पड़ा मिला. छात्र की गला काटकर हत्या करने की आशंका है.
खबर पर बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर सहित पटना थानेदार विनोद पासवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सूचना पर फारेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह सहित डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया छात्र की गला काटकर हत्या की गई है. छात्र का शव तीन से चार दिन पुराना होने की आशंका है.
डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्र की हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक छात्र के एक साथी ने फांसी लगा ली है. हत्या में कौन शामिल थे और हत्या का कारण क्या था. इसकी तस्दीक की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI