‘गोवर्धन पूजा के लिए गोवंश को सजा लो’, पुत्र को नागवार गुजरी यह बात, पिता को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट, आरोपी कृष्ण कुमार गिरफ्तार

Decorate the cows for Govardhan Puja this thing displeased the son father was brutally killed accused Krishna Kumar arrested

‘गोवर्धन पूजा के लिए गोवंश को सजा लो’, पुत्र को नागवार गुजरी यह बात, पिता को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट, आरोपी कृष्ण कुमार गिरफ्तार

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गोवर्धन पूजा के दिन सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. वजह सिर्फ यह थी कि उसके पिता ने कहा था कि गोवर्धन पूजा के लिए गोवंश को सजा लो. यह बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने मौत को घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना धनोरा चौकी थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डोरली का रहने वाला चेतु पिता सुखमन उम्र 45 साल अपने घर पर था. उसने अपने इकलौते बेटे कृष्ण कुमार से कहा कि गोवर्धन पूजा के लिए गोवंश को तैयार कर दो. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते कृष्ण कुमार ने अपने पिता चेतु के सिर पर वार कर दिया.
इसके बाद परिजन उसे अमरवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की खबर पर धनोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटे कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb