आरंग रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
FIR registered against 16 people including Sarpanch Secretary Gram Sabha officials in the case of illegal auction of Arang Sand Mine
आरंग : आरंग के गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. मामले आरंग पुलिस ने ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम सचिव, सरपंच पति, ग्राम सभा अध्यक्ष सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर को ग्राम पंचायत गौरभाट में रेत खदान को अवैध तरीके से संचालित करने के लिए नीलामी कराई गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई. आरंग तहसीलदार ने जांच कर जिला खनिज विभाग को रिपोर्ट सौंपी.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि खनिज विभाग की शिकायत पर आरंग पुलिस ने गुरुवार को 16 लोगों के खिलाफ बीएनएस 03 (05), 318 (04) के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इनमें ग्राम पंचायत गौरभाट सरपंच दुर्गा निषाद, ग्राम सचिव अरुण कुमार ध्रुव, सरपंच पति भागवत निषाद, बोलीदार अमित चंद्राकर, ग्राम सभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र चंद्राकर, नीलामी संचालक संतोष सेन, ग्राम सभा सचिव ओमकार साहू, ग्राम सभा कोषाध्यक्ष नारायण साहू, ग्राम सभा उपाध्यक्ष शारदा साहू के अलावा चिम्मन साहू, विष्णु धनकर, तोमनलाल यादव, घनश्याम साहू, जयलाल कोसले, इंदल कोसले और लुकेश साहू शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI