ऑपरेशन साइबर शील्ड, 84 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 40 स्थानों पर एक साथ छापेमारी में 3 नाइजीरियन समेत 62 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
Operation Cyber Shield, fraud of more than 84 crores, 62 accused including 3 Nigerians arrested in simultaneous raids at 40 places, investigation continues

रायपुर : रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत 62 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं. यह कार्रवाई म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, ब्रोकरों और ठगी करने वालों के खिलाफ की गई है.
इस ऑपरेशन में करीब 100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 20 से ज्यादा टीमों ने राजस्थान, ओडिशा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद समेत 40 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा है. प्रदेश में साइबर अपराध के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा के निर्देशन में यह ऑपरेशन चलाया गया. साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के दौरान इस गिरोह का पता चला. जांच में पाया गया कि इन ठगों ने पीड़ितों से 84 करोड़ 88 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा ठगी के 2 करोड़ रुपये भी होल्ड करा दिए हैं. यह रकम ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के खातों से संबंधित है और इसे जल्द ही वापस करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों के थानों में कुल 1435 रिपोर्ट दर्ज हैं और उन्होंने करीब 84.88 करोड़ रुपये की ठगी की है.
आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल पर म्यूल बैंक अकाउंट्स की जांच की गई. जिसमें 1100 से ज्यादा संदिग्ध खातों की पहचान की गई. आरोपियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट, फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप्स, क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट, और अन्य साइबर अपराधों के लिए इन खातों का इस्तेमाल किया गया था.
डिजिटल अरेस्ट: पीड़ितों को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डराते थे और आधार कार्ड के दुरुपयोग का झूठा आरोप लगाकर उन्हें 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर जोड़े रखते थे. जिससे उन्हें डिजिटल रुप से बंधक बना लिया जाता था और फिर उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते थे.
शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा: लोगों को शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे.
गूगल रिव्यू और टेलीग्राम टास्क: लोगों को गूगल पर रिव्यू लिखने और टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के बदले पैसे देने का वादा करते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.
फर्जी ऐप और बैंक केवाईसी अपडेट: फर्जी ऐप के माध्यम से और बैंक केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
आरोपितों ने ठगी के मामले में म्यूल बैंक खाते के लिए ठगों को अपने खाते बेचे. इसके बदले में इनके द्वारा एक लाख रुपये हर महिना के हिसाब से पैसे लिए गए. वहीं कुछ ने खाते में आने वाली रकम का 10 से 20% लिया. इसके अलावा पांच से 10 हजार रुपये में भी खाते बेचे गए.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं. जो रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे थे. इसके अलावा राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों के निवासी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं. जो इन बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए करते थे. दूसरे चरण में उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस बैंकों से भी ऐसे म्यूल अकाउंट की जानकारी जुटा रही है. जिनमें बड़ी तादाद में या असामान्य ट्रांजैक्शन हो रहे हैं. आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
एक केस में 47 आरोपी :
भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के पोर्टल के जरिए रिपोर्टेड उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक शाखा रायपुर में खुले म्यूल बैंक अकाउंट में अलग-अलग राज्यों में ठगी की रकम डाली गई.
साइबर अपराध की कुल रकम 36,48,488 रुपये जमा होने से थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध दर्ज किया गया. जांच के बाद विवेचना में 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
केस 2
प्रार्थी उमाकांत वर्मा ने गूगल रिव्यू टास्क के नाम से उनसे 50 लाख रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट से थाना गुढ़ियारी में अपराध दर्ज किया गया. इसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
केस 3
प्रार्थी अतुल अग्रवाल ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 19 लाख रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट से थाना विधानसभा में दर्ज करवाई थी. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
केस-4
प्रार्थी पूजा साहू ने डीएड एडमिशन फार्म फीस के नाम से उनसे 48 हजार रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट से थाना आजाद चौक पर दर्ज करवाई थी. दो आरोपियों को किया गया.
केस 5
प्रार्थिया एमवीएसएस लक्ष्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों ने खुद को क्राइम ब्रांच मुंबई पुलिस का होना बताकर 58 लाख ठग लिए.
प्रार्थिया के आधार कार्ड का दुरुपयोग से 311 बैंक अकाउंट खोलने की झूठी बात बताकर डराया और 24 घंटे वाट्सएप वीडियो काल में जुड़े रखा गया था. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
केस 6
प्रार्थी जितेंद्र साहू से शेयर ट्रेडिंग में इंवेस्ट कर मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 8.5 लाख रुपये की ठगी की गई. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
केस 7
प्रार्थी डा. अविनाश ढोले से क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट कर मुनाफा कमाने के नाम पर 2.5 लाख की ठगी की गई थी. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
रायपुर से इनकी गिरफ्तारी
मेहुल विज, देवेंद्र सेन, सौरभ पाल, अशोक लाल बघेल, हरीश सोनकर, तुलसी तांडी, वासु पटेल, दीपक पटेल, दीपक कपूर, पुरुषोत्तम बजाज, सूरज सक्सेना, राहुल नायक, ललित बंश्रे, समीर जनबंधु, प्रीति साहू, लोकेश्वर चंद्राकर, मनोज धीवर, गौतम भारती, टेमन हियाल, उपासना जगत, भारती बाघ, वीणा तांडी, डी. कामराजू, कल्पना खरे, राहुल शर्मा, श्रेया यादव, दीपक छुरा, प्रेमदास मानिकपुरी, आयुष सागर, पंकज भोंडलेकर, नवीन गोस्वामी, भीमाशंकर नायक, संदीप डोंडेकर, अजय निर्मलकर, इंद्र कुमार साहू, अभय अडवानी, सूर्यकांत मंझवार, सौरभ शर्मा, संगीता मांझी, यमन बंजारे, गोविंद यादव
राजनांदगांव के ये आरोपी
गजेन्द्र वर्मा, अफजल खान, प्रवीण कुमार ठाकुर, शेख जीशान, धनेश सेन, शुभम दत्ता, तनिष्क सिंह भाटिया, अरविंद चौरे, रजत श्याम कुंवर, हरीश ध्रुवे, रोशन वर्मा, कमलेश उईके, उमेश तड़स
महासमुंद - सत्यम देवानी
बिलासपुर - सिप्रियन जैकब
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
01. एबदुलाजीज बेना राबीयू पिता राबीयू निवासी नाईजीरिया। हाल पता - ब्यॉज हॉस्टल कलिंगा यूनिर्वसिटी नवा रायपुर
02. मो. बसीर सुलेमान पिता सुलेमान अब्दुल्लाही निवासी नाईजीरिया हाल पता - ब्यॉज हॉस्टल कलिंगा यूनिर्वसिटी नवा रायपुर
03. अमीनू गरबा पिता गरबा हरूना निवासी नाईजीरिया हाल पता - ब्यॉज हॉस्टल कलिंगा यूनिर्वसिटी नवा रायपुर
04.विजय सिंह मीणा पिता रमेश चन्द्र मीणा उम्र 24 साल निवासी बाडोली थाना मलानाडोंगर सवाई माधोपुर राजस्थान
05. शिवा राव पिता रमेश राव उम्र 21 साल निवासी छतरपुर जिला गंजाम उडीसा
06. सुरेश राव पिता राधाकृष्ण राव उम्र 21 साल निवासी छतरपुर जिला गंजाम उडीसा
07. मेहुल विज पिता संजय विज उम्र 24 साल निवासी मारूति रेसीडेंसी प्लॉम ग्रुव 107 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
08. देवेन्द्र सेन पिता पहलवान सेन उम्र 30 साल निवासी विद्या हॉस्पिटल के पीछे शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर
09. सौरभ पाल पिता अजय पाल उम्र 22 साल निवासी शीतला चौक मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर
10. गजेन्द्र वर्मा पिता भीखम वर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 16 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
11. अफजल खान पिता पीर खान उम्र 19 साल निवासी रजानगर वार्ड नंबर 20 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
12. प्रवीण कुमार ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 23 साल निवासी गजमर्रा वार्ड नंबर 07 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
13. शेख जीशान पिता शेख जमीर उम्र 22 साल निवासी रजानगर वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
14. धनेश सेन पिता रूपचंद सेन उम्र 31 साल निवासी देवकट्टा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
15. शुभम दत्ता पिता बॉबी दत्ता उम्र 22 साल निवासी बंगालीपारा वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
16. तनिष्क सिंह भाटिया पिता बलजीत सिंह भाटिया उम्र 21 साल निवासी बुधवारी बाजार डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
17. अरविंद चौरे पिता घसिया चौरे उम्र 37 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
18. रजत श्याम कुंवर पिता राजकुमार श्याम कुंवर उम्र 30 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नंबर 02 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
19. हरीश ध्रुवे पिता गणेश ध्रुवे उम्र 24 साल निवासी लोहझरी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
20. रोशन वर्मा राजकुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम ढारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
21. कमलेश उईके पिता रामसुख उईके उम्र 36 साल निवासी ग्राम घिकुडीया थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
22. उमेश तड़स पिता मनीराम तड़स उम्र 32 साल निवासी भगत सिंह चौक वार्ड नंबर 19 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
23. अशोक लाल बघेल पिता डगरेश्वर बघेल उम्र 25 साल निवासी सुलभ के पास कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर
24. हरीश सोनकर पिता स्व. खेलर सोनकर उम्र 28 साल निवासी मंदिर के पास भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर
25. तुलसी तांडी पिता देवराज तांडी उम्र 25 साल निवासी रवीन्द्र मंच के पीछे कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर
26. वासु पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 20 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर थाना खमतराई रायपुर
27. दीपक पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 22 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर थाना खमतराई रायपुर
28. दीपक कपूर पिता देवराज उम्र 26 साल निवासी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
29. पुरुषोत्तम बजाज पिता राम बजाज उम्र 30 साल निवासी खालबाड़ा थाना गुढियारी रायपुर
30. सूरज सक्सेना पिता ननकू राम सक्सेना उम्र 24 साल निवासी सुयश हॉस्पिटल के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
31. राहुल नायक पिता राजेन्द्र नायक उम्र 34 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी छोटापारा थाना खमतराई रायपुर
32. ललित बंश्रे पिता उत्तम बंश्रे उम्र 27 साल निवासी सतनामीपारा रायपुरा महादेव घाट थाना डी.डी.नगर रायपुर
33. समीर जनबंधु पिता सुरेन्द्र जनबंधु उम्र 28 साल निवासी सांई मंदिर के पास दुबे कालोनी मोवा थाना पंडरी रायपुर
34. प्रीति साहू पिता नेतराम साहू उम्र 25 साल निवासी आदर्श नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर
35. लोकेश्वर चन्द्राकर पिता नीलकंठ चन्द्राकर उम्र 22 साल निवासी रसनी थाना आरंग रायपुर
36. मनोज धीवर पिता रामेश्वर धीवर उम्र 25 साल निवासी मंदिर हसौद रायपुर
37. गौतम भारती पिता संतू भारती उम्र 21 साल निवासी महादेव घाट थाना डी.डी.नगर रायपुर
38. टेमन हियाल पिता बंशी हियाल उम्र 28 साल निवासी सुयश हॉस्पिटल के पीछे पीला बिल्डिंग कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
39. उपासना जगत पिता चक्रधारी जगत उम्र 26 साल निवासी संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर
40. भारती बाग पिता कमलबाग उम्र 30 साल निवासी संजय नगर थाना गुढियारी रायपुर
41. वीणा ताण्डी पिता सहदेव ताण्डी उम्र 35 साल निवासी आर डी ए कालोनी थाना गुढियारी रायपुर
42. डी कामराजू पिता डी मोहन राव उम्र 30 साल निवासी पटेल किराना स्टोर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
43. कल्पना खरे पिता बाबू लाल खर्रे उम्र 45 साल निवासी सुयश हॉस्पिटल के पीछे बी एस यू पी कालोनी थाना सरस्वती नगर रायपुर
44. राहुल शर्मा पिता सुनील शर्मा उम्र 28 साल निवासी आर डी ए कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर
45. श्रेया यादव पति सुरेश यादव उम्र 24 साल निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर गोर्वधन चौक सिविल लाईन रायपुर
46. दीपक छुरा पिता सदा छुरा उम्र 22 साल निवासी जोगी नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर
47. प्रेमदास मानिकपुरी पिता द्वारिका दास मानिकपुरी उम्र 30 साल निवासी मठपुरैना बजरंग चौक थाना टिकरापारा रायपुर
48. आयुष सागर पिता संतोष सागर उम्र 22 साल निवासी श्रीराम मैदान संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर
49. पंकज भोण्डलेकर पिता अश्वनी भोण्डलेकर उम्र 22 साल निवासी काली नगर थाना पंडरी रायपुर
50. नवीन गोस्वामी पिता नरहरे गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी ताज नगर थाना पंडरी रायपुर
51. भीमाशंकर नायक पिता महेश नायक उम्र 26 वर्ष पता भवानी नगर जोरा
52. संदीप डोन्डेकर पिता रामेश्वर डोन्डेकर उम्र 24 साल निवासी कोसमखुंटा विकासखण्ड आरंग थाना आरंग जिला रायपुर
53. अजय निर्मलकर पिता इन्द्र गोपाल निर्मलकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम तामासिवनी विकासखण्ड गोबरानवापारा थाना आरंग जिला रायपुर
54. इन्द्र कुमार साहू पिता जग्गू राम साहू उम्र 27 साल निवासी ब्रम्हदेव मंदिर के पास बढ़ईपारा थाना गोलबाजार रायपुर
55. अभय अडवानी पिता विजय अडवानी उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर पंडरी थाना पंडरी रायपुर
56. सूर्यकांत मंझवार पिता स्व. शिव प्रसाद मंझवार उम्र 45 साल निवासी नजरलाल पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
57. सत्यम देवानी पिता भागवत दास देवानी उम्र 24 साल निवासी लालदारी पारा जिला महासमुंद
58. सौरभ शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 29 साल निवासी संुंदर नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर
59. संगीता मांझी पिता पुरूषोत्तम मांझी उम्र 42 साल निवासी मुर्रा भट्ठी थाना गुढियारी रायपुर
60. यमन बंजारे पिता तीजराम बंजारे उम्र 31 साल निवासी बसंत विहार गुढियारी रायपुर
61. सिप्रियन जैकब पिता एस. जैकब उम्र 40 साल निवासी राजीव विहार लोमला स्कुल रोड लिंगयाडीह जिला बिलासपुर
62. गोविंद यादव पिता विजय यादव उम्र 32 साल निवासी हनुमान नगर मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI