नशे के खिलाफ अब महिलाओं ने चलाया अभियान, गांव का बिगड़ रहा माहौल, शराब बंदी के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अधिकारी ने की तारीफ
Now women have launched a campaign against drugs, the environment of the village is deteriorating, memorandum submitted to the collector for prohibition of liquor, the officer praised
रायगढ़ : तमनार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम आमघाट की महिलाएं कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत आमघाट में घर-घर महुआ शराब बनाई जा रही है. जिससे कम उम्र के बच्चों में शराब पीने की आदत बन रही है. शराब पीने से गांव में आए दिन घरेलू विवाद और झगड़े हो रहे हैं. जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है.
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम की महिलाओं ने फैसला लिया कि वे शराब बंदी अभियान चलाएंगी. इसके लिए उन्हें आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की सहायता की जरुरत है. ताकि शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
रायगढ़ कलेक्टर ने महिलाओं के इस कोशिश की सराहना की और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया. कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का यह कदम सराहनीय है और प्रशासन उनकी मदद करेगा. ताकि गांव में शराब की समस्या को खत्म किया जा सके और ग्रामीणों का जीवन बेहतर हो सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI