इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म, बदनाम करने की दी धमकी, 24 घंटे में आरोपी लोकनाथ गिरफ्तार

Raped a girl by luring her with a job on Instagram and took her to the jungle, threatened to defame her, accused Loknath arrested within 24 hours

इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म, बदनाम करने की दी  धमकी, 24 घंटे में आरोपी लोकनाथ गिरफ्तार

रायगढ़ : नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर की एक महिला को इंस्टाग्राम के जरिए झांसे में लेकर रायगढ़ बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 17 मई को महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था. जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू निवासी अडभार बताया और दावा किया कि वह एक प्लांट में काम करता है और नौकरी दिलवा सकता है.
झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से ट्रेन रायगढ़ पहुंची. जहां कथित राहुल उसे स्टेशन से मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया. वहां यह कहकर कि “आज हाफ डे है. काम नहीं हो पाया. बड़े साहब से मिलवाता हूं,” वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी.
घटना के बाद महिला रात में ही महिला थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी. थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने फौरन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया. जिन्होंने फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
 पूछताछ में उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती बताया. महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत BNS की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे एवं हमराह स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही. नागरिकों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरुर करें. विशेषकर नौकरी, पैसे या रिश्तों से जुड़े मामलों में.
आरोपी
लोकनाथ पटेल पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB