SGST के सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज व इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक दवा कारोबारी से 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर गए जेल

SGST Superintendent Ilonka Minj and Inspector Soumya Ranjan Malik arrested for taking bribe of Rs 75 thousand from drug dealer sent to jail on 14 day remand

SGST के सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज व इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक दवा कारोबारी से 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर गए जेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विशेष कोर्ट ने SGST के 2 अधिकारीयों को 14 दिन की जुडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है. रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को CBI ने रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया. जिसमें कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी के सेटलमेंट और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे. दोनों आरोपियों ने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को 3 लाख रुपए की ​पेनल्टी का डर दिखाया. इसके सेटलमेंट के लिए उसने पहले 75 हजार रुपए मांगे थे. इसे लेकर प्रार्थी मेडिकल व्यापारी राहुल वर्मा ने सीबीआई में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत की थी.
जिसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को 20 लोगों की 3 टीम बनाकर दवा कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. छत्तीसगढ़ में CGST के कर्मचारियों की गिरफ्तारी पहली बार हुई है. अब सीबीआई दोनों आरोपियों से 14 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी.
राहुल वर्मा ने बताया कि वह फार्मासिस्ट है और उनका एक मेडिकल स्टोर है. बीते 8 नवंबर को उन्हें एक नोटिस आया. इसके बाद मुझे ऑफिस में मिलने बुलाया गया था. जब मैं मिलने के लिए गया तो उन्होंने कहा कि सेटलमेंट कर लेते हैं और 3 लाख रुपये की पेनल्टी का डर दिखाकर मुझसे 75 हजार रुपये घूस की मांग की.
इसके बाद मैंने सीबीआई में दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके के बाद एक ऑपरेशन चलाकर दोनों की ट्रैपिंग हुई और गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया गया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया गया.
राहुल वर्मा ने घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि घूसखोरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सरकार अधिकारियों पर यकीन करती है. लेकिन इस तरह की घटनाओं से आम जनता का यकीन टूटता है. जनता से अपील है कि वे बिल्कुल शिकायत करें और रिश्वतखोरों का हौसला न बढ़ाएं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यह ऐसा पहला मामला है, जब सीजीएसटी अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI