छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने किया सुसाइड, डिप्रेशन में खुदकुशी से पहले खुद के हाथ की काटी नस फिर काटा गला, मचा हड़कंप
Son of retired DGP of Chhattisgarh committed suicide due to depression before committing suicide he cut the vein of his own hand and then slit his throat created a stir
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने खुदकुशी कर ली. छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला उम्र 54 साल ने शनिवार शाम ब्लेड से खुद का गला और नस काट ली. परिजन फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
2 साल से डिप्रेशन में थे तुषार
भोपाल की कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित वैशाली नगर में कमला नगर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. बताया कि तुषार शुक्ला पिछले दो साल से डिप्रेशन में थे. उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गए.
पहले नस काटी फिर गला रेता
भोपाल पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड डीजीपी कमलानगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहते हैं. तुषार शादीशुदा थे. उनका एक बेटा भी है. शनिवार शाम उन्होंने पहले हाथ की नस काट ली. लेकिन लगा कि इससे जान नहीं जाएगी तो उन्होंने ब्लेड से गला रेत लिया.
अस्पताल लेकर पहुंचे पत्नी-बेटे
गला कटते ही कमरे में खून फैल गया। पत्नी सौम्या की नजर पड़ी वह चीख पड़ीं. आवाज सुनकर बेटे भी दौड़कर पहुंचा. पत्नी सौम्या और बेटे ने तुषार को लहूलुहान हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पहले भी किया सुसाइड का प्रयास
पड़ोसियों ने बताया कि तुषार आध्यात्मिक प्रवत्ति के थे. उनका ज्यादातर वक़्त साहित्य और अध्यात्मिक किताबें पढ़ने में बीतता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. यही वजह है कि उन्होंने दो बार पहले भी हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की थी.
छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे शुक्ला
तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे. 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ गठन के बाद वह डीजीपी बनाए गए और 26 मई 2001 को रिटायर हुए. करीब डेढ़ साल उन्होंने छत्तीसीगढ़ पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी. सेवानिवृत्ति के बाद भोपाल के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहने लगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb