पिकनिक से लौटने के दौरान स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, चालक और एक शिक्षक की मौत, 12 बच्चे घायल, 4 बच्चों की हालत नाजुक
While returning from a picnic, a school bus and a truck collided, driver and a teacher died, 12 children were injured, 4 children are in critical condition

कोंडागांव : कोंडागांव जिले के नेशनल हाइवे 30 में स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुटी हुई है.
शिक्षक और ड्राइवर की मौत पर सीएम साय ने दुःख जताया है, x हैंडल में सीएम ने लिखा, कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है.
मिली जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर आए थे. अलग-अलग स्थानों को घूमने के बाद ये सभी लौट रहे थे. इसी दौरान चिखलपुटी नया बस स्टैंड के सामने बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे मिडिल स्कूल के शिक्षक और बच्चे हादसे का शिकार हो गए.
बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर की वजह से गंभीर हादसा हुआ. जिसमें बस चालक और एक शिक्षक की जान चली गई. और 12 बच्चे घायल हो गए. यह हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. इनमें से 4 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने हुआ है. दोनों वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त बस में 53 से ज्यादा लोग सवार थे.इस हादसे की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
एक दुसरे हादसे में भी दो लोगों की मौत हुई है. कोंडागांव जिले में ही नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक फरसगांव क्षेत्र के निवासी थे. हादसा तब हुआ जब वे फरसगांव से कोण्डागांव की तरफ आ रहे थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI