पांच साल से हैंडपंप में से अचानक पानी की जगह उगलने लगा आग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
For the last five years, the hand pump suddenly started spewing fire instead of water, villagers got scared, video went viral, administration issued an alert
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक हैंडपंप आग उगलते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो बिजावर तहसील के जैतपुर गांव का बताया जा रहा है. हैंडपंप से आग उगलने की बात धीरे-धीरे पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण हैंडपंप को देखने के लिए पहुंचने लगे.
इस मामले की जानकारी फौरन स्थानीय प्रशासन को दी गई. मौके पर तहसीलदार और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन भी यह नजारा देखकर हैरान रह गई. जांच दल ने फौरन मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
छतरपुर जिले के पांच साल पुराने हैंडपंप पानी की जगह आग उगल रहा है. घबराएं किसान ने इस बारे में पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी. बता दें कि यह हैडपंप कुछ साल तक तो पानी देता रहा. लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया. तो किसान ने ठंड की वजह हैंडपंप के बगल मे आग तापने के लिये अलाव जलाया. तो हैडपम्प मे अचानक आग लग गई. हैंडपंप मे आग की खबर के बाद तहसीलदार और पुलिस ने मौका मुआयना किया.
घटना को लेकर बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी ने अलर्ट जारी किया है. उनका कहना है कि संभवत हैंडपंप से मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है. इसके लिए एक जांच दल बना दिया गया है और जल्द ही भोपाल की एक टीम जांच के लिए आएगी. तब तक गांव वालों को इस बात की हिदायत दे दी गई है कि कोई भी व्यक्ति आग उगल रहे हैंडपंप के पास न जाए. मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर आग उगल रहे इस हैंडपंप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI