Mahindra Scorpio : महिंद्रा स्कॉर्पियो भी नेताओं की पसंदीदा गाड़ी बन गई...

Mahindra Scorpio : स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की गाडी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी नेताओं की पसंदीदा गाड़ी बन गई है। इस गाडी को हिंदी बेल्ट यानी बिहार, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नेताओं

Mahindra Scorpio : महिंद्रा स्कॉर्पियो भी नेताओं की पसंदीदा गाड़ी बन गई...

Mahindra Scorpio : स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की गाडी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी नेताओं की पसंदीदा गाड़ी बन गई है। इस गाडी को हिंदी बेल्ट यानी बिहार, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नेताओं द्वारा खूब इस्तेमाल की जाती है। अगर डिमांड की बात है तो यह मौजूदा वक्त में देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में शुमार है। स्कॉर्पियो एक 7 सीटर एसयूवी है जो स्पेस, कम्फर्ट और पॉवर में जबरदस्त है। अक्टूबर महीने में इसने क्रेटा को पछाड़कर कुल 13,578 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। इसकी ऑन रोड कीमत 15 से 30 लाख के बीच है।

टोयोटा इनोवा अपने स्पेस और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है। ये 7-सीटर एमपीवी भी नेताओं के काफिले में खूब इस्तेमाल होती है। कंपनी इसे 7 सीटर वैरिएंट में 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करती है। इसकी कीमत 20 से 30 लाख रुपये के बीच है। यह गाड़ी पेट्रोल के साथ हाइब्रिड अवतार में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से 26.05 लाख रुपये के बीच है। इसकी बिक्री भी शानदार है। कंपनी हर महीने इसकी 7-8 हजार यूनिट्स की सेल कर रही है। महिंद्रा एक्सयूवी700 ने लॉन्च होते ही बाजार में कोहराम मचा दिया था।

Mahindra Scorpio N Unveiled,Mahindra Scorpio N भारत में हुई अनवील, 30 जुलाई  से बुकिंग होगी शुरू, देखें फोटो-वीडियो - mahindra scorpio n unveils, see  2022 scorpio variants features booking details, see ...

कंपनी को इसकी जबर्दस्त बुकिंग प्राप्त हुई थी। यह कंपनी की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो ऑडी और बीएमडब्ल्यू की लग्जरी गाड़ियों में मिलते हैं। कंपनी ने इस कार को बेहद घंसू लुक दिया है। इस वजह से नेता इसे खूब पसंद करते हैं। इसकी ऑन रोड प्राइस 16 से 32 लाख के बीच है। एक समय वह भी था, जब नेताओं की पसंदीदा गाड़ी हिंदुस्तान एंबेसडर थी। 1957 से लेकर 2014 तक इस कंपनी इसका प्रोडक्शन करती रही। इसके भी कई मॉडल बाजार में उतारे गए थे। तब यह नेताओं और सरकारी अफसरों की पहचान बन गई थी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन प्राइस - तस्वीरें, रंग और रिव्यूज़ - कारवाले

सड़क पर अपना रंग जमाने के मामले में टाटा सफारी भी पीछे नहीं है। दमदार और मस्कुलर लुक के साथ आने वाली ये एसयूवी भी नेताओं को खूब पसंद है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने ही इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह एसयूवी 2000 सीसी के दमदार डीजल इंजन के साथ आती है। इस एसयूवी के टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 32 लाख रुपये है। इंजन, पॉवर, परफॉरमेंस और सेफ्टी में के मामले में यह जबर्दस्त है। कंपनी करीब 1300 से 1500 यूनिट्स के बीच इसकी मंथली सेल जनरेट कर रही है।(एजेंसी)