Nissan Kuro Edition : निसान मैग्नाइट डार्क एडिशन को फुल ब्लैक थीम पर किया लॉन्च

Nissan Kuro Edition : महंगी कारें बनाने वाली कंपनी निसान मैग्नाइट के कूरो एडिशन की ये कार का डार्क एडिशन को फुल ब्लैक थीम पर लॉन्च किया गया है।

Nissan Kuro Edition : निसान मैग्नाइट डार्क एडिशन को फुल ब्लैक थीम पर किया लॉन्च

-कार में कई बेहतरीन कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे

Nissan Kuro Edition : महंगी कारें बनाने वाली कंपनी निसान मैग्नाइट के कूरो एडिशन की ये कार का डार्क एडिशन को फुल ब्लैक थीम पर लॉन्च किया गया है। मैग्नाइट के कूरो एडिशन में आपको फ्रंट में ग्रिल अलग दिखेगा। इसको ब्लैक कर दिया गया है। स्लाइड प्लेट और रूफरेल्स को भी ब्लैक थीम में दिया गया है। कार में आपको कई बेहतरीन कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी के साथ डिजाइन में भी आपको नया पन दिखेगा। इतना ही नहीं, कार के हैडलैंप्स भी ब्लैक इंसर्ट के साथ हैं। यहां तक की डोर हैंडल्स को भी ब्लैक कर दिया गया है।

Nissan Magnite कॉम्पैक्ट एसयूवी के डार्क संस्करण का रेंडर किया

आपको कार में ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे जिसमें ब्रेक कैलिपर को रेड कर स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है।कार के इंटीरियर को काफी प्रीमियम कर दिया गया है। इसमें आपको रूफ लाइनर ब्लैक दिखेगा, वहीं स्टीयरिंग व्हील पर ब्लैक लैदर रैप और एसी वेंट्स पर भी ब्लैक ट्रिम देखने को मिलेगी। फीचर्स की बात की जाए तो कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 8 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Nissan Magnite Red Edition Booking; Price, Mileage, Features, Specification  | नए फीचर्स के साथ निसान ने लॉन्च किया नया मैग्नाइट रेड एडिशन, कीमत 7.86  लाख से शुरू - Dainik Bhaskar

कार की सेफ्टी रेटिंग की बात की जाए तो इसमें आपको जीएनकैप की 4 स्टार रेटिंग मिलती है। कार में आप मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्‍शन ले सकते हैं। कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 27 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज निकालती है।कंपनी ने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले से मौजूद 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलेगी।(एजेंसी)