आपके आधार कार्ड का कहां और किसने किया गलत इस्तेमाल, इस ट्रिक से तुरंत हो जाएगा खुलासा, सभी के लिए जानना बहुत जरुरी
Where and who misused your Aadhaar card, this trick will reveal it instantly, it is very important for everyone to know
Aadhaar Card : आधार कार्ड आज के समय में बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. सिम कार्ड लेने से लेकर स्कूल में एडमीशन, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं का फायदा लेने हर एक जगह पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड हमारे बैंक आकउंट से जुड़ा होत है. इसलिए इसकी सेफ्टी भी जरुरी होती है.
ऐसे में अगर यह किसी गलत हाथों में पड़ जाए तो इसका मिस यूज हो सकता है. हालांकि आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने आधार कार्ड को सेफ रख सकते हैं.जानिए कि कैसे आप इसका पता लगा सकते हैं. साथ ही कैसे आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं.
Aadhaar Card के मिसयूज को आप ऑनलाइन खुद चेक कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर जाना होगा.
अब Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History ऑप्शन खोज कर इस पर क्लिक करना होगा.
अब आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर कर Send OTP पर क्लिक करना होगा.
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर सबमिट करना होगा.
अब ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP एंटर करना होगा.
ओटीपी को वेरिफाई करने के साथ ही आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री लिस्ट में चेक कर सकेंगे.
बता दें, इस प्रॉसेस के साथ आधार कार्ड इस्तेमाल होने की 6 महीने की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
Aadhaar Card आधार कार्ड गलत इस्तेमाल होने पर क्या करें
अगर इस डेटा में आपको आधार कार्ड गलत इस्तेमाल होने की जानकारी मिलती है तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।.इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
अपने बायोमेट्रिक्स को सिक्योर करने के लिए ये करें
UIDAI वेबसाइट पर जाएं या mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें.
ऐप के सबसे ऊपर पर स्थित “मेरा आधार पंजीकृत करें” कार्ड बटन पर क्लिक करें.
ऐप के लिए 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं.
अब आपसे आधार नंबर और सुरक्षा कैप्चा दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
इसके बाद आपको ओटीपी माँगना होगा. यह आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. आप ओटीपी के लिए अपने फोन के एसएमएस बॉक्स को चेक कर सकते हैं.
ओटीपी डालने के बाद आपका आधार अकाउंट खुल जाएगा. बस नीचे स्क्रॉल करें और “बायोमेट्रिक लॉक” पर क्लिक करें.
आपको अपनी पुष्टि के लिए फिर से सुरक्षा कैप्चा और फिर ओटीपी दर्ज करना होगा.
एक बार जब आप ओटीपी सत्यापित कर लेंगे. तो आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा.
अगर आप किसी भी समय उसे अनलॉक करना चाहते हैं, तो आपको दोबारा वही प्रोसेस फॉलो करना होगा बस वहाँ आपको लॉक के बजाय “अनलॉक बायोमेट्रिक्स” का विकल्प चुनना होगा.
क्यों जरुरी है बायोमेट्रिक्स लॉक?
आधार कार्ड फ्रॉड में तेज़ी आई है. कार्ड की मदद से कभी आपके अकाउंट से रकम निकाल ली जाती है. तो कहीं फर्जी तरीके से अकाउंट ही खुलवा लिया जाता है. इसके बाद इस अकाउंट में लाखों रुपये का लोन भी ले लिया जाता है.
बायोमेट्रिक्स लॉक आपकी पहचान को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से बचाता है. हालही में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा. जो बटरपेपर की मदद से आधार कार्ड बनवाने वालों के उँगलियों के निशान की क्लोनिंग कर उनके बैंक में जमा पैसे फर्जी तरीके से निकाल लेता था.
बायोमेट्रिक्स बायोलॉजिकल मेजरमेंट है, जिसकी मदद से किसी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है. फिंगरप्रिंट मैपिंग, फेशियल रिकॉग्निशन, रेटिना स्कैन बायोमेट्रिक तकनीक के ही रुप हैं. कार्ड लॉक होने पर इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI