खाना नहीं बनाने के विवाद में लोहे के रॉड से पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, दुसरे मामले में शक करने वाले पति की ले ली जान, पकड़ी गई फरार महिला
Wife murdered with iron rod in a dispute over not cooking food, accused arrested, in another case, husband who suspected her was killed, absconding woman caught
खाना नहीं बनाने के विवाद में लोहे के रॉड से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
सूरजपुर : सूरजपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने लोहे के रॉड से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने खाना नहीं बनाने पर पत्नी हमला कर दिया. और पत्नी को अस्पताल ले जाने से भी आरोपी ने परिजनों को धमकाकर रोक दिया. जिससे अगली सुबह उसकी मौत हो गई. जिसके रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल रॉड जब्त कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पिऊरी, थाना रामानुजनगर निवासी रमेश सिंह पिता बनारसी सिंह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 दिसंबर की रात करीब 8-9 बजे उदयराज सिंह के द्वारा अपनी पत्नी लीलावती को खाना नहीं बनाने की बात को लेकर लोहे के राड से मारपीट किया. तब उसका लड़का व भतीजा के द्वारा लीलावती को हास्पिटल ले जाने को बोले तो उनको धमका कर ले जाने से मना कर दिया. सुबह लीलावती की मौत हो गई.
परिजनों की खबर पर मर्ग कायमी बाद अपराध क्रमांक 138/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया. इस मामले की खबर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया.
थाना प्रेमनगर की पुलिस ने जांच कर दबिश देकर आरोपी उदयराज सिंह पिता भूखल सिंह उम्र 40 साल ग्राम नावापाराकला को पकड़ा गया. आरोपी ने पूछताछ पर पत्नी की हत्या करना कबूल किया. जिसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल रॉड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, महिला प्रधान आरक्षक फुलमति राजवाड़े, आरक्षक बेचूराम सोलंकी, खेलन सिंह, संतोष ठाकुर, बाबुनाथ पोर्ते, हरिशचंद्र दास व बृजेश कासी शामिल रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
अम्बिकापुर : मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने पति की हत्या करने वाली फरार आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति द्वारा चरित्र शंका कर विवाद मारपीट करने पर पत्नी द्वारा आवेश में आकर टांगी से वार कर हत्या की गई थी. आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ 25 दिसंंबर को थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम को मोबाइल से खबर मिली कि ग्राम नर्मदापुर में नईहारो मांझी ने अपने पति बलीराम मांझी को टांगी से गंभीर चोट कर हत्या कर दी. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच कर देखा गया कि बली राम मांझी मृत अवस्था में प्रभू राम मांझी के घर में पड़ा था.
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के प्रार्थी एवं गवाहों का बयान लिया गया.
इस मामले की अभियुक्त नईहारो मांझी घटना के बाद से ही फरार थी. लुक-छिप कर रह रही थी. पुलिस टीम की लगातार कोशिश से फरार आरोपिया नईहारो माझी को पकडक़र पूछताछ की गई. आरोपिया ने पूछताछ में अपना नाम नईहारो मांझी खालपारा नर्मदापुर थाना कमलेश्वरपुर का होना बताई.
पूछताछ किये जाने पर बताई कि पति द्वारा आरोपिया का किसी अन्य व्यक्ति के साथ सम्बन्ध होने की शंका कर डराता धमकाता था. जिस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था.
घटना दिनांक की रात करीब 10-11 बजे भी पति आरोपिया को दूसरे व्यक्ति के साथ शक कर लड़ाई झगडा और मारपीट करने लगा. तब आरोपिया वहीं पर रखे टांगी से पति के सिर में चार-पांच बार मार दिया. जिससे मौक़े पर मौत हो गई.
आरोपिया ने जुर्म करना कबूल किया. पुलिस टीम ने आरोपिया के कब्जे से घटना में इस्तेमाल टांगी जब्त किया है. आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



