सर्व सुविधायुक्त मकान बनाकर देने का सपना दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार एक आरोपी गिरफ्तार

Fraud of lakhs by showing the dream of building a house with all the facilities one accused absconding after the arrest of two accused arrested

सर्व सुविधायुक्त मकान बनाकर देने का सपना दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार एक आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर/चांपा : सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी में मकान बनाकर देने का वादा कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे धोखाधड़ी से मिले पैसे से खरीदे गए कार को जब्त कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुनुन्द रोड कालोनी निवासी अनिल दास महंत ने पूर्व में जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुनूंद निवासी जगदीश कश्यप सहित सुरेश महंत और अन्य आरोपियों द्वारा शुभकामना सिटी कॉलोनी के भीतर जमीन दिखा कर उसमें 1BHK का घर बनाने का सौदा प्रार्थी के साथ 9 लाख रुपए में 30 जून 2022 को हुआ था.
जिस पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को फाइनेंस के लिए बिलासपुर के आई.सी.आई.सी. आई. बैंक वाले से संपर्क कराया और 2,74,000/- खाता में जमा कराया था. इधर आरोपियों द्वारा जमीन का कागजात को लेकर बैंक में जमा कर प्रार्थी के नाम से स्वीकृत लोन की राशि 6,10,000 को बैंक के अधिकारी से मिली भगत कर हजम कर लिया था.
जब प्रार्थी ने पटवारी से जमीन की जांच कराई तब उन्हें पता चला की रजिस्ट्री की हुई जमीन शुभकामना सिटी में न होकर पीछे तरफ खेत में कृषि भूमि है. जिस पर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस मामले में जांजगीर पुलिस ने जगदीश कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसके कब्जे से धोखाधड़ी से मिले पैसे से खरीदे गए कार नंबर CG11 AT 5114 को जब्त कर लिया गया. वही मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
उपरोक्त कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. शिवराय सागर, आशुतोष कर्स थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb