छत्तीसगढ़ के बालक आश्रम में भूत का साया? अचानक 23 बच्चे चक्कर खाकर गिरे, मची खलबली, फौरन भेजा गया अस्पताल
Ghost haunts Chhattisgarh children shelter Suddenly 23 children became dizzy and fell down there was panic they were immediately sent to the hospital
बीजापुर : बीजापुर में शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला के 23 बच्चे अचानक बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से आश्रम में भूत-प्रेत की आशंका जताई जा रही है. इलाज के बाद बच्चों की हालत सामान्य है. मिली जानकारी के मुताबिक बालक आश्रम शाला में अचानक 23 बच्चे बीमार पड़ गए. जिससे हड़कंप मच गया. यह घटना उस समय घटी जब बच्चों ने शाम के समय प्रार्थना की थी. अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाने लगे.
बताया जा रहा है कि आधी रात हालत बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज शुरु किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को चक्कर आने की वजह हिस्टेरिया और डर हो सकता है. अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की हालत अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
आश्रम के चिकित्सक का कहना है कि बच्चों कों भूत-प्रेत का शक है. अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग भूत-प्रेत का शक जता रहे हैं.यह चर्चा भी हो रही है कि बच्चों की बीमारियों की वजह कोई अदृश्य शक्ति हो सकती है. इस वजह से अधीक्षक ने बच्चों के इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक भी करवाई.
हालांकि डॉक्टरों ने किसी तरह के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों की कोई पुष्टि नहीं की है. हालात फिलहाल कंट्रोल में है और सभी बच्चों को स्वस्थ बताया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
बालक आश्रम अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल इसके पीछे की असल वजह साफ नहीं हो पाई है. बहराल चर्चा का विषय बना हुआ है. आज भी लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत से बहुत कुछ होते रहता है और लोग झाड़-फुक भी कराते आ रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI