दो साल तक शादी के नाम पर बनाए शारीरिक संबंध, शादी से इंकार, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Physical relations maintained in the name of marriage for two years refusal to marry rape case registered against Deputy Collector Rajesh Sorte police engaged in investigation

दो साल तक शादी के नाम पर बनाए शारीरिक संबंध, शादी से इंकार, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल : राजधानी भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का केस दर्ज हुआ है. उन्होंने राजगढ़ जिले में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ शादी के नाम पर रेप किया है. यह केस पचोर थाने में दर्ज हुआ. यह राजगढ़ जिले में है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी कलेक्टर पर आरोप है कि शादी का झांसा देकर दो साल तक महिला के साथ संबंध बनाते रहे. इस दौरान महिला को डिप्टी कलेक्टर ने भोपाल भी बुलवाया है. भोपाल स्थित गेस्ट हाउस में महिला को रुकवाया. बाद में डिप्टी कलेक्टर शादी से मुकर गए.
रात 11 बजे के करीब दर्ज हुआ केस
महिला की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर से करीब 13 घंटे तक पूछताछ हुई है. इसके बाद रात 11 बजे डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एफआईआर दर्ज किया गया. जांच के बाद डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी भी हो सकती है. आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते जब राजगढ़ जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे तो महिला कर्मचारी से शादी का वादा कर संबंध बनाए थे.
शादी से मुकर गए
दो सालों तक रिश्ते में रहने के बाद डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते शादी से मुकर गए. इसके बाद महिला कर्मचारी आरपार के मूड में आ गई. महिला कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत करने के बाद 15 दिन डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में लग गए.
बताया जा रहा है कि पचोर थाने में महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके बाद देर रात डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर केस दर्ज हुआ है. महिला कर्मी ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते दो साल तक अलग-अलग जगहों पर संबंध बनाते रहे हैं. भोपाल स्थित बंगले पर भी बुलाया. इसके साथ ही सर्किट हाउस भी बुक करवाया था. शादी की बात आने पर उन्होंने दूरी बना ली.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

महिला ने पिछले दिनों सबसे पहले मध्य प्रदेश पुलिस के सिटिजन पोर्टल पर ई  एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद एसपी राजगढ़ ने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे और जांच पचोर थाने के थाना प्रभारी को सौंपी गई. जांच में पीड़ित महिला के आरोप सही पाए गए. इसके बाद गुरुवार को महिला को पचोर थाने बुलाया गया विस्तार से पूछताछ की गई. महिला के बयान के आधार फिर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. 
दूसरी तरफ इस पूरे मामले में आरोपी डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते का कहना है कि आरोपी महिला की उन्होंने सिर्फ मदद की थी. उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. महिला पचोर के बोडा थाना क्षेत्र के कड़िया सांसी गांव की रहने वाली है. जो अपराधियों से जुड़ा गांव है. उधर पूरे मामले को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टिप्पणी करने से इंकार किया है.  उनकी मानें तो पुलिस अपना काम कर रही है.  मामला दर्ज होने के बाद अब डिप्टी कलेक्टर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
इस मामले से जुड़े हुए कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो पीड़ित और डिप्टी कलेक्टर के बीच नजदीकी संबंधों का इशारा करते हैं. इनमें से एक वीडियो में पीड़ित महिला के साथ डिप्टी कलेक्टर बाजार में शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही डिप्टी कलेक्टर राजेश की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb