चाकू से हमला करने वाले 1 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

4 accused including 1 minor arrested for knife attack, joint action by Anti Crime and Cyber ​​Unit and Telibandha Police

चाकू से हमला करने वाले 1 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मजदूर पर चाकू से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह कामयाबी मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संतोष कुमार राय ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मजदूरी का काम करता है और व्हीआईपी चौक स्थित ऐरीना होटल के बाजू में बन रहे निर्माणाधीन मकान में पिछले एक महीने से मजदूरी कर रहा है. 4 जून 2025 को रात 8 बजे अपने साथी सलमान कुमार डहरिया के साथ व्ही.आई.पी. चौक के पास से जा रहा था. उसी समय रास्ते में कुछ अज्ञात लड़के मिले. जिसमें से एक लड़का प्रार्थी को धक्का दिया तब वह क्यों धक्का दे रहे हो बोला तो लड़के प्रार्थी को अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू से उसके दाहिने पैर के जांघ में पीछे से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गए.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 338/25 धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया. 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के बारे में प्रार्थी, उसके साथी सहित आसपास के लोगों से डिटेल पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना शुरु किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल और उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का मुआयना करने के साथ ही पुराने अपराधियों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा किया गया. इस मामले में मुखबीर लगाने के साथ ही दुसरे जरिये से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर निशानदेही करने की कोशिश की जा रही थी. 
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को वारदात में शामिल आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिली और मामले में आरोपी शुभम करवा, राहुल मिश्रा, सूरज जाल सहित 1 नाबालिग बालक को पकड़कर वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों/नाबालिग द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया. जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू जप्त कर चारों के खिलाफ कार्यवाही किया गया. 
गिरफ्तार आरोपी
01. शुभम करवा पिता फकीरा करवा उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमृत होम, पी-ब्लॉक, मकान नंबर 32 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
02. राहुल मिश्रा पिता स्व मनोज मिश्रा उम्र 22 साल निवासी राजीव गांधी नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर
03. सूरज जाल पिता लिंगेश्वर जाल उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बूढ़ीमाता मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
04. 1 नाबालिग बालक
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB