मशहूर अभिनेत्री राखी गुलजार का पर्दे पर सफर तो शानदार रहा लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उत्थल-पुथल मची रही।

मुंबई : राखी ने नमहज 16 साल की उम्र में ही मशहूर बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से शादी कर ली थी। अजय बिश्वास पत्रकार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक भी थे। शादी के कुछ समय बाद ही राखी और अजय बिश्वास के तनाव शुरू हो गया। शादी के दो साल बाद ही राखी ने अजय बिश्वास से तलाक ले लिया। अजय बिश्वास संग तलाक लेकर करीबन 8 सालों तक राखी अकेले रहीं।

मशहूर अभिनेत्री राखी गुलजार का पर्दे पर सफर तो शानदार रहा लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उत्थल-पुथल मची रही।

मुंबई : राखी ने नमहज 16 साल की उम्र में ही मशहूर बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से शादी कर ली थी। अजय बिश्वास पत्रकार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक भी थे। शादी के कुछ समय बाद ही राखी और अजय बिश्वास के तनाव शुरू हो गया। शादी के दो साल बाद ही राखी ने अजय बिश्वास से तलाक ले लिया। अजय बिश्वास संग तलाक लेकर करीबन 8 सालों तक राखी अकेले रहीं। जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज मशहूर गीतकार, लेखक और निर्देशक गुलजार को अपना हमसफर बनाया। 

साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों बेटी मेघना गुलजार के माता-पिता बने। बेटी के जन्म के बाद ही राखी और गुलजार अलग हो गए। हालांकि दोनों ने ही एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया, लेकिन दोनों ने साथ में रहना छोड़ दिया।

जब राखी ने गुलजार साहब से शादी की तो वो चाहती थीं कि वो शादी के बाद भी फिल्में करती रहें। ये बात गुलजार साहब को पसंद नही थी। उन्होंने राखी को साफ शब्दों में मना कर दिया था कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी। उस वक्त राखी के पास कई फिल्मों के ऑफर्स भी आ रहे थे, लेकिन राखी ने सभी फिल्मों को करने से मना कर दिया। फिर राखी ने गुलजार साहब के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि वो अपनी फिल्मों में तो उनसे काम करवा सकते हैं, लेकिन गुलजार साहब इस बात को भी नहीं माने, हालांकि राखी ने फिल्मों में काम ना करने की बात मान ली थी.

Actress Rakhi is called the mother of bollywood. | Rakhi Maa Roles In Film:  खुद से पांच साल बड़े इस सुपरस्टार की मां बनी थीं राखी, अभिनय देख सब रह गए थे

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि गुलजार ने फिल्म ‘आंधी बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस सुचित्रा सेन और संजीव कुमार को कास्ट किया था। गुलजार जब फिल्म आंधी की लोकेशन की तलाश में कश्मीर गए तो राखी को भी अपने साथ ले गए, बताते हैं कि जब फिल्म की पूरी टीम वहां पहुंची तो एक पार्टी रखी गई इस पार्टी में अभिनेता संजीव कुमार ने ज्यादा शराब पी ली और नशे की हालत में संजीव सुचित्रा के करीब जाने लगे और सुचित्रा सेन का हाथ पकड़ लिया,  गुलजार को ये सब ठीक नहीं लगा  तो उन्होंने सुचित्रा को वहां से निकला और उन्हें कमरे तक पहुंचा,  

हालांकि राखी ने जब ये सब देखा तो उन्होंने गुलजार से सवाल किया कि उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को कमरे तक छोड़कर कैसा लगा  बताते हैं कि गुलजार इस बात से काफी नाराज हो गए और उनकी राखी से बहस होने लगी इसी गहमा गहमी में गुलजार का हाथ राखी पर उठ गया इसके बाद गुलजार ने राखी से माफी मांगी लेकिन राखी वो बातें भूल नहीं पाई इसके बाद राखी और गुलजार एक दूसरे से अलग रहने लगे  ऐसे राखी और गुलजार के रिश्तों के बीच कड़वाहट आ गई और इस झगड़े के बाद राखी ने  'कभी-कभी'  फिल्म साइन कर ली। इसी फिल्म के बाद दोनों हमेशा के लिए अलग-अलग हो गए। लेकिन दोनों ने आज तक तलाक नहीं लिया है.