3 शादीशुदा हीरो से था अफेयर, 1 क्रिकेट कप्तान भी थे दीवाने, फिर भी 49 साल में सिंगल हैं हसीना, अभी कर रही हैं राजनीति 

Entertainment News : नगमा कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं और अक्सर की रीजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करती रहती हैं. 25 दिसंबर 1974 को मुंबई में जन्मी नगमा का पूरा नाम 'नंदिता मोरारजी' है. नगमा के पिता 'अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी' शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. इस नाते राजकुमारी नगमा का भी बचपन कापी शान-शौकत से गुजरा.

3 शादीशुदा हीरो से था अफेयर, 1 क्रिकेट कप्तान भी थे दीवाने, फिर भी 49 साल में सिंगल हैं हसीना, अभी कर रही हैं राजनीति 

Entertainment News : नगमा कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं और अक्सर की रीजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करती रहती हैं. 25 दिसंबर 1974 को मुंबई में जन्मी नगमा का पूरा नाम 'नंदिता मोरारजी' है. नगमा के पिता 'अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी' शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. इस नाते राजकुमारी नगमा का भी बचपन कापी शान-शौकत से गुजरा.

इसके बाद नगमा जब बड़ीं हुईं तो उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया. नगमा जब 16 साल की थीं, तभी उन्हें 'सलमान खान' (Salman Khan) के साथ फिल्म मिल गई. साल 1990 में 'बागी: अ रेबेल फॉर लव' (Bagi: A rebel for Love) से नगमा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद नगमा को फिल्मों की लाइन लग गई. इसके बाद एक और धर्मात्मा, किलर, पुलिस और मुजरिम, यलगार, 'अश्वमेधम' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा