चुनाव ड्यूटी में दारु पीकर पहुंचा शिक्षक, सरपंच के विजय जुलूस मे नारे लगाया सचिव, मोबाइल बंद कर ड्यूटी से गायब हो गया पटवारी, तीनों सस्पेंड

Teacher arrived on election duty drunk, secretary raised slogans in Sarpanch's victory procession, Patwari switched off his mobile and disappeared from duty, all three suspended.

चुनाव ड्यूटी में दारु पीकर पहुंचा शिक्षक, सरपंच के विजय जुलूस मे नारे लगाया सचिव, मोबाइल बंद कर ड्यूटी से गायब हो गया पटवारी, तीनों सस्पेंड

चुनाव ड्यूटी में दारु पीकर पहुंचा शिक्षक सस्पेंड, आदेश जारी
कांकेर : मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है. शिकायत के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया है. शिक्षक रुपचंद साहू को अंतागढ़ में चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी.
जहां शराब पीकर पहुंचने पर शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया गया है. इस बारी में निलंबन आदेश जारी किया है. उत्तर बस्तर कांकेर जिला के विकासखंड अंतागढ़ में मतदान के दिन शिक्षक रुपचंद साहू की ड्यूटी लगाई गई थी.
लेकिन शिक्षक ड्यूटी पर शराब के नशे में टल्ली होकर पहुंचा. इस वजह से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ. निलंबन अवधि में शिक्षक रुपचंद का मुख्यालय खंडशिक्षा अधिकारी, कांकेर होगा. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता को पात्रता होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

सरपंच के विजय जुलूस मे नारे लगाया, पंचायत सचिव सस्पेंड
गौरेला पेंड्रा मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तरईगांव, जनपद पंचायत गौरेला किशन राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पेण्ड्रा नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
निलंबन आदेश में कहा गया है किअमर सिंह भानू उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ द्वारा पंचायत सचिव किशन राठौर द्वारा सक्रिय रुप से राजनीति करने और रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खण्ड गौरेला द्वारा पंचायत सचिव किशन राठौर के खिलाफ शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत् तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मोबाइल बंद कर गायब हो गया ड्यूटी से पटवारी, सस्पेंड
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतपत्र (बैलेट पेपर) की प्रूफ रीडिंग में लापरवाही बरतने पर तहसील कार्यालय मरवाही के पटवारी जवाहर राम चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, 18 फरवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) मरवाही द्वारा जारी निर्देशों के तहत पटवारी राम चौधरी को मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया था. उन्हें सुबह 10 बजे से कार्य खत्म होने तक हाजिर रहने का निर्देश था. लेकिन वे 19 फरवरी की रात 9 बजे से बिना सूचना दिए ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए.
नोडल अधिकारी के फोन कॉल को काटने और अपना मोबाइल नंबर बंद करने की शिकायत भी सामने आई. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खंड मरवाही द्वारा पटवारी राम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जवाब में उन्होंने अपने परिचित के यहां जाने की बात कही. लेकिन इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. इतना ही नहीं. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जवाब भेजा. जिसे उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI