बच्चों ने छेरछेरा में इकठ्ठा किया धान, शिक्षक बेचकर पी गया शराब, नशे में धुत होकर पहुंचा स्कूल, वीडियो वायरल, डीईओ ने दिया जांच का आदेश
Children collected paddy in Cherchera, teacher sold it and drank alcohol, reached school drunk, video went viral, DEO ordered investigation

कांकेर/दुर्गुकोंदल : कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र से एक और शिक्षक की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में सोया हुआ दिखा. यह घटना राज्य के शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा को फिर से सवालों के घेरे में डालती है. यह घटना ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला की है.
बता दें कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में कई शिक्षक अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के उदाहरण सामने आए हैं. जिनमें से कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक इस शिक्षक ने शराब खरीदने के लिए बेहद घटिया तरीका अपनाया. छेरछेरा पर्व के दौरान. स्कूल के बच्चों ने गांव वासियों से धान इकट्ठा किया था और यह धान स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया था.
लेकिन शिक्षक ने उस धान को बेचकर शराब खरीद लिया और फिर नशे की हालत में स्कूल में ही पड़ा रहा. इस तरह के मामलों से न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है.
बताया जा रहा है कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकठ्ठा किये गए धान को बेचकर शिक्षक ने शराब पी है और रोजना इसी तरह शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है. वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बच्चों को उनके पैसे लौटाएगी शिक्षा विभाग : जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने वीडियो में दिखी घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा छेरछेरा पर्व में जो धन इकट्ठा किया गया था. उसे बेचकर दारु पीने की बात सामने आ रही है. हम बच्चों को उसकी रकम भी देंगे. बच्चों की भरपाई की जाएगी.
एक्शन मोड में शिक्षा विभाग : एक दिन पहले ही कांकेर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर में पदस्थ दो महिला लिपिक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया था. दोनों लिपिकों पर पेंशन मामले के निराकरण के लिए रिश्वत की मांगने के आरोप थे. पैसे की लेनदेन का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिला शिक्षा अधिकारी तक मामला पहुंचने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था जिसका सही जवाब नहीं दिया. इस पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के तहत तत्काल प्रभाव से दोवों लिपिक को सस्पेंड किया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI