कांग्रेस ने शुरु किया ‘संविधान रक्षक अभियान’, अन्नदाताओं के विश्वासघात कर रही भाजपा सरकार -ओंकार साहू, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील ऑफिस का घेराव
Congress started Samvidhan Rakshak Abhiyan BJP government is betraying the farmers Omkar Sahu siege of Tehsil office for 5 point demands
कांग्रेस ने शुरु किया ‘संविधान रक्षक अभियान’, भाजपा पर लगाए संविधान कमजोर करने के आरोप
दुर्ग : दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए ‘संविधान रक्षक अभियान’ की शुरुआत की. इस मौके पर राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने संविधान की अहमियत पर जोर देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला.
वोरा ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और यह हमारे देश के शासन और नागरिकों के अधिकारों का आधारभूत दस्तावेज है. संविधान हमारी राष्ट्रीय आत्मा है. और इसका संरक्षण हमारा दायित्व है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी अगले दस दिनों में पांच प्रमुख विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी.
इस कार्यक्रम में उन्होंने संविधान के मूल तत्वों-लोकतांत्रिक स्वरुप, धर्मनिरपेक्षता, संघीय ढांचे, समानता के सिद्धांत और स्वतंत्र न्यायपालिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि ये तत्व हमारे संविधान को विशिष्ट और शक्तिशाली बनाते हैं. लेकिन कुछ ताकतें इसे कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं जैसे सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि संविधान ने देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार दिया है. इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास का कांग्रेस डटकर विरोध करेगी. इस अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति जागरुकता फैलाने का काम करेगी. कांग्रेस ने यह साफ़ कर दिया है कि वह संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. और इसके खिलाफ किसी भी साजिश का मुकाबला करने के लिए तैयार है.
इस कार्यक्रम में दुर्ग शहर से कई कांग्रेसी शामिल थे. जिनमें राजेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष गया पटेल, सभी ब्लॉक अध्यक्षगण सभी पार्षदगण,महिला कांग्रेस की सभी सदस्य, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर.एन वर्मा,परमजीत सिंह भुई,नझर अहमद, संदीप वोरा व सभी युथ कांग्रेसगण और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील ऑफिस का घेराव
धमतरी : प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में विभिन्न 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी तहसील ऑफिस का घेराव किया गया
जिलाध्यक्ष लोहाना ने बताया कि अभी पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी हो रही है. जिन वादों को लेकर भाजपा सत्ता में आई है अब वादों की वादाखिलाफी कर रही है. कई धान खरीदी केंद्रों में अनिमितता पाई गई है. भाजपा ने सरकार में आने से पहले 3100 रुपया एकमुश्त देने का वादा किया था. लेकिन अभी सिर्फ 2300 रुपया दे रही है. बाकी सम्मान राशि किसानों के पास कब पहुंचेगी .इसकी कोई गारंटी नही है.
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं. किसान को सम्मान राशि समय पर नही मिल रही है. साथ ही टोकन कटने के बाद भी धान खरीदी में समस्या, बिजली बिल अनियंत्रित रुप से आ रही है. शहर में महिलाएं असुरक्षित हैं. चाकूबाजी, मारपीट की घटना आम बात हो गयी है. नशीली पदार्थों की अवैध बिक्री, शहर में अवैध प्लाटिंग सहित अन्य विशेष मांगों को लेकर तहसील ऑफिस का घेराव किया गया. अगर समय रहते इस पर विचार नही किया गया तो आने वाले समय मे युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को तैयार है.
घेराव के मौके पर जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, सेवादल जिलाध्यक्ष होरी लाल साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, मदन मोहन खंडेलवाल, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, पार्षद राजेश ठाकुर, पार्षद सूरज गहरवाल, पार्षद गुड्डा पेंदरिया, महिला जिलाध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, विक्रांत शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित साहू, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, धमतरी अध्यक्ष हितेश गंगवीर, ब्लॉक शहर अध्यक्ष आर्यन चंदेल, गौतम वाधवानी, वातांजली गोस्वामी, गणेश्वरी कामड़े, गुरुगोपाल गोस्वामी, गितराम सिन्हा, विज्जु रामटेके, ऋषभ ठाकुर, राकेश मौर्य, विशु देवांगन, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, सेख शोहेल, अनूप नेताम, विक्रम साहू, डमेश मरकाम, विष्णु सिन्हा, हेमलाल बंजारे, अजय सिन्हा, लेखराज साहू, चित्रा रजक, मिथलेश साहू, खोजू साहू, डोमेश्वर साहू, दिनेश यादव, संजू साहू, पवन यादव, श्रीकांत तिवारी, टिकेंद्र सिन्हा, भागवत साहू, नीलकंठ साहू, रविन्द्र यादव, कृष्णा लहरे, अन्नू बादशाह, लोकेन्द्र सिन्हा, विजय ध्रुव, लेखराम निर्मलकर सहित बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI