जंगल में परिजनों संग जलाऊ लकड़ी लेने गई कमार महिला, जहरीले सांप ने डसा, सर्पदंश की शिकार युवती अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

Kamar woman went to the forest with her family to collect firewood bitten by poisonous snake victim of snakebite admitted to hospital treatment continues

जंगल में परिजनों संग जलाऊ लकड़ी लेने गई कमार महिला, जहरीले सांप ने डसा, सर्पदंश की शिकार युवती अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

धमतरी : धमतरी जिले में धान कटाई के साथ ही बढ़ते ठंड के मौसम में सर्पदंश के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वही नगरी ब्लॉक के ग्राम जबर्रा से एक सर्पदंश का एक खबर सामने आ रही है. जहां एक कमार महिला सर्पदंश की शिकार हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कमार महिला परिजनों के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गई हुई थी. जहां उसे अचानक जहरीले सांप ने काट लिया. सर्पदंश की शिकार महिला तुलसी कमार को नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा कमार महिला की बेहतर इलाज किया जा रहा है. बहरहाल सर्पदंश से पीड़ित तुलसी कमार की हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI