630 रिक्त पदों के लिए आज महासुम्न्द और कल दुर्ग में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, वनरक्षक के लिए 16 नवम्बर से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण

Placement camp will be organized in Mahasumand today and tomorrow in Durg for 630 vacant posts physical measurement and efficiency test for forest guard from 16th November

630 रिक्त पदों के लिए आज महासुम्न्द और कल दुर्ग में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, वनरक्षक के लिए 16 नवम्बर से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण

630 रिक्त पदों के लिए कल प्लेसमेंट कैम्प

दुर्ग : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 630 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कल 14 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा.
प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक सोनाटा फाईनेंस लिमिटेड में 20, भारत फाईनेंस इंक्लूजन लिमिटेड में 110, माईंडलैब्ज मीडिया टेक प्राईवेट लिमिटेड में 200, क्वेस कॉर्प लिमिटेड में 300 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इच्छुक आवेदक सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण और मार्कशीट, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ हाजिर हो सकते हैं.
पदों, योग्यता, उम्र और अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर हासिल कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कई पदों पर होगी भर्ती; 8वीं, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आज 13 नवम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. यह कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा.
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में टॉप कैरियर सर्विस,  रायपुर द्वारा कई पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें एकाउंटेंट के 5 पद, सेल्स के 10 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 पद, टेलीकॉलर के 5 पद, ड्राइवर के 4 पद, हेल्पर के 5 पद, सुपरवाइजर का 1 पद और सेक्युरिटी गार्ड के 15 पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह की वेतनमान पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि पर हाजिर हो सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती के लिए 16 नवम्बर से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण

धमतरी : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2023-24 में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था. राज्य में कुल 17 नोडल वनमण्डलों (रायपुर, महासमुंद धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर) में 16 नवम्बर 2024 से शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षण शुरु होगा.
शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट वनमण्डलवार, नोडलवार और अनुक्रमांकवार विवरण विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर हासिल किया जा सकता है. जो अभ्यर्थी अस्वस्थता या किसी अन्य परीक्षा में शामिल होने की वजह से निर्धारित तिथि में गैरहाजिर रहते हैं. उपयुक्त प्रमाण पत्र सहित हाजिर होने पर आखरी दिन परीक्षण के लिए मौका जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb